Abhishek Sharma : टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए धमाल मचाया था। इस दौरान उन्होंने अपने तूफ़ानी बल्लेबाजी से फैंस का खूब मनोरंजन किया था। इस दौरान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को लेकर भी यह बात की जा रही है की स्टार खिलाड़ी को मौजूदा समय में अमेरिका तथा वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया (Team India) का बुलावा आ सकता है। इसके बारें में आगे हम विस्तार से चर्चा करने वाले है।
Abhishek Sharma को टी20 विश्व कप में मिल सकता है मौका
भारत के स्टार खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने आईपीएल 2024 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया था। उन्होंने कई महत्वपूर्ण मौकों पर अपनी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद को मैच में जीत दिलाने में सफल रहे थे। अब उनको लेकर फैंस के बीच यह चर्चा की जा रही है की अगर किसी बड़े बल्लेबाज को टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के दौरान चोट लगती है,तो इन्हे रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है।
टी20 विश्व कप के स्क्वाड में नहीं मिली थी जगह
आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खलेते हुए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने कमाल का प्रदर्शन किया था। ऐसा माना जा रहा था की उन्हे टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है,किन्तु उन्हे नहीं चुना गया।
हालांकि फैंस का यह कहना है की अब उनके लिए मौका बन सकता है अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है,तो ऐसे स्थिति में उन्हे टीम में जगह मिल सकती है। अभिषेक को रिजर्व स्क्वाड में भी शामिल नही किया गया है लेकिन 2019 विश्व कप में विजय शंकर के चोटिल होने के बाद रिजर्व स्क्वाड को छोड़ मयंक अग्रवाल को शामिल कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें : रियान पराग को अचानक आया टीम इंडिया से बुलावा, टी20 विश्व कप खेलने जाएंगे अमेरिका, इस बल्लेबाज को कर सकते हैं रिप्लेस
आईपीएल 2024 में बिखेरा जलवा
अगर हम आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के आँकड़े शानदार रहे है,सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए इन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की थी। इस सीजन 16 मैचों में 32.27 की औसत से इन्होंने 484 रन बनाएं है। इस दौरान 75 रनों की नाबाद पारी इनकी बेस्ट पारी रही थी। बल्लेबाजी के साथ-साथ यह गेंदबाजी में भी कमाल कर सकते है। यह उम्मीद की जा रही है,की जल्द ही इनका भारतीय टीम के लिए डेब्यू हो सकता है।