Can Chennai Super Kings Lose In Ipl 2025 Due To These Reasons?

IPL 2025 : आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने एमएस धोनी की कप्तानी में 5 बार आईपीएल खिताब पर कब्जा जमाया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है की टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी आईपीएल 2025 में भी सीएसके टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ सकते है। ऐसे में कुछ फैंस के बीच यह बातचीत हो रही है की चेन्नई की टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खिताब से हार का सामना करना पड़ सकता है, आगे हम ऐसे 3 कारणों के बारें में बताने वाले है।

1. नया कप्तान

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने आईपीएल 2024 से ठीक पहले कप्तानी छोड़कर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को टीम की कप्तानी सौंप दी थी। धाकड़ बल्लेबाज ऋतुराज की कप्तानी में प्लेऑफ़ में भी जगह बनाने में असफल रही थी। फैंस का यह मानना है की उनकी कप्तानी में टीम का मनोबल नीचे गिरा हुआ था। ऐसे में टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

2. बेहतर टीम बनाने की चुनौती

Ipl 2025
Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मेगा ऑक्शन होना है ऐसे में टीमें कम संख्या में खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। ऐसे में टीम के सामने एक बेहतर टीम बनाने की चुनौती होगी, अगर एमएस धोनी (MS Dhoni) अगले सीजन के लिए उपलब्ध रहते है तो फ्रेंचाईजी को किसी बड़े खिलाड़ी को आईपीएल 2025 के ऑक्शन के लिए रिलीज करना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ टीम को नीलामी में अच्छे खिलाड़ियों को खरीदने की चुनौती होगी।

यह भी पढ़ें: भारत के लिए IND vs ENG टेस्ट सीरीज जीतना हुआ मुश्किल, बुमराह-शमी के लिए काल बनेगा ये अंग्रेज बल्लेबाज

3,युवा खिलाड़ियों की कमी

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

चेन्नई सुपर किंग्स के फ्रेंचाईजी में ज्यादातर उम्रदराज खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा होते है। ऐसे में फैंस का यह कहना है की अगर टीम को आईपीएल 2025 (IPL 2025) का खिताब अपने नाम करना है तो मेगा नीलामी में युवा खिलाड़ियों पर बोली लगाकर टीम शामिल करना पड़ेगा। इससे टीम संतुलित होगी और अन्य टीमों के लिए चुनौती पेश करेगी।

फैंस यह उम्मीद कर रहे है की चेन्नई की टीम प्रबंधन बीते संस्करण की गई गलतियों से सीख लेते हुए आईपीएल 2025 में बेहतरीन रणनीति के साथ उतरेगी। वहीं एमएस धोनी (MS Dhoni) अगले सीजन में भी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखाई दे सकते है फैंस इस तरह की संभावना व्यक्त कर रहे है।

यह भी पढ़ें : ‘अगर मोदी जी पाकिस्तान….’ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खुद नरेंद्र मोदी जाएंगे पाकिस्तान! पूर्व खिलाड़ी के बयान से मची खलबली