Ishan Kishan : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ता अब कभी भी स्क्वाड की घोषणा कर सकते हो। इस बीच फैंस श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम के दल में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है? उसको लेकर बातचीत चल रही है। इस बीच यह कहा जा रहा है की श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम (Team India) के स्टार क्रिकेटर ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी हो सकती है। उन्हे वनडे और टी20 दोनों फॉर्मेट की शृंखला के लिए टीम में जगह मिल सकता है।
Ishan Kishan की होगी टीम इंडिया में वापसी?

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) मौजूदा समय में तीनों फॉर्मेट से भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर चल रहे है। भारतीय खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ठीक पहले मानसिक थकान को वजह बताते हुए ब्रेक लिया था। बाद में उन्हे की कार्यक्रमों में देखा गया था, वहीं उन्हे उसके बाद खेली गई शृंखलाओं में टीम इंडिया के स्क्वाड में चयनित नहीं किया गया था।
बीसीसीआई ने उन्हे घरेलू क्रिकेट में खेलने के निर्देश दिए थे लेकिन ईशान किशन (Ishan Kishan) नहीं खेले, जिसके चलते उन्हे केन्द्रीय अनुबंध से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि अब प्रशंसकों का यह कहना है की गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद उन्हे शायद भारतीय टीम के स्क्वाड में दोबारा मौका मिल सकता है। इसको लेकर फैंस अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है।
यह भी पढ़ें ; इरफान पठान पर टूटा दुखों का पहाड़, भाई की गोली माकर हुई हत्या, परिवार का रो-रोकर हुआ बुरा हाल
कमाल का रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

टीम इंडिया (Team India) के स्टार खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन कमाल का रहा है। यह उन खिलाड़ियों में शामिल है, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है। ईशान ने 2 टेस्ट मैचों में 78 रन बनाएं है। वहीं 27 एकदिवसीय मैचों की 24 पारियों में 933 रन बनाएं है, जबकी 32 टी20 मैचों की 32 पारियों में उन्होंने 796 रन बनाएं है।
वनडे क्रिकेट में ईशान किशन (Ishan Kishan) के बल्ले से दोहरा शतकीय पारी भी निकल चुकी है, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में 210 रनों की पारी खेलकर अपना नाम उन खिलाड़ियों की सूची में जोड़ लिया था, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाया था ।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: गौतम गंभीर को लगा तगड़ा झटका, BCCI ने एक साथ उनकी इन 5 डिमांड को मानने से कर दिया इनकार