Can Kl Rahul Leave Lucknow Super Giants Before Ipl 2025?

KL Rahul : टीमें इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जाएंट्स का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वहीं राहुल की स्ट्राइक रेट को लेकर भी प्रश्न चिन्ह खड़े हुए थे। बीते संस्करण में लखनऊ फ्रेंचाईजी के मालिक संजीव गोयनका और कप्तान केएल राहुल से गुस्से में बात करते हुए नजर आए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब इसको लेकर यह कहा जा रहा है की स्टार खिलाड़ी केएल राहुल और लखनऊ की टीम अपने रास्ते अलग कर सकते है, वहीं भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अन्य टीम में शामिल हो सकते है।

क्या लखनऊ छोड़ देंगे KL Rahul?

Kl Rahul
Kl Rahul

आईपीएल 2022 से लेकर 2024 तक लगातार लखनऊ सुपर जाएंट्स की अगुवाई करने वाले दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल अब टीम का साथ छोड़ सकते है। आईपीएल 2024 में टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध बहुत शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद फ्रेंचाईजी मालिक संजीव गोयनका टीम के प्रदर्शन बेहद नाराज दिखाई दिए थे, कैमरे के सामने वह कप्तान केएल राहुल से गुस्से में बात करते नजर आए थे। उसके बाद से ही यह अटकले लगाई जा रही थी की अगले संस्करण में टीम से अलग हो सकते है।

यह भी पढ़ें : Janmashtami 2024 : कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी? पंचांग के हिसाब से इस दिन है पूजा का शुभ मुहूर्त, बन रहा दुर्लभ संयोग

इस टीम में शामिल हो सकते है केएल राहुल?

Kl Rahul
Kl Rahul

टीम इंडिया (Team India)  के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर खबरें है की आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी से पहले वह लखनऊ सुपर जाएंट्स का साथ छोड़ सकते है। ऐसे में यह खबर सामने आ रही है की उनकी पुरानी फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू उन्हे अपने टीम में शामिल करने के लिए उत्सुक है।

ऐसा कहा जा रहा है की अगर वह आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में शामिल होते है तो टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने स्क्वाड में शामिल करने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम पूरा प्रयास कर सकती है। केएल राहुल घरेलू क्रिकेट कर्नाटक के लिए खेलते है, वहीं आईपीएल 2013 में इन्होंने अपना डेब्यू आरसीबी का प्रतिनिधित्व करते हुए किया है। हालांकि उसके बाद यह एसआरएच में शामिल हुए और बाद में 2016 में आरसीबी का दोबारा हिस्सा बने थे। अब एक बार फिर से यह टीम में शामिल हो सकते है।

यह भी पढ़ें ; टीम इंडिया में कमबैक के लिए हर छोटा-बड़ा टूर्नामेंट खेल रहा है ये खिलाड़ी, फिर भी सेलेक्टर्स के आंखों पर बंधी है पट्टी

"