Ricky Ponting : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग आईपीएल 2018 से 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रहे। अब दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के रूप में इनका कार्यकाल समाप्त हो चुका है, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले दूसरी फ्रेंचाईजी के मुख्य कोच बन सकते है, कुछ प्रशंसक इस तरह की संभावना व्यक्त कर रहे है। दिलचस्प बात यह है की जिस फ्रेंचाईजी को लेकर यह संभावना व्यक्त कर रहे उस टीम ने भी अभी तक कोई भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। आगे इसके बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
इस टीम के हेड कोच बन सकते है Ricky Ponting
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को लेकर यह कहा जा रहा है की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच के कार्यकाल समाप्त होने के बाद वह दूसरी आईपीएल टीम के हेड कोच बन सकते है, कुछ प्रशंसक ऐसी संभावना व्यक्त कर रहे है। फैंस का यह कहना है की रिकी पोंटिंग आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) टीम के नए हेड कोच बन सकते है,हालांकि अभी तक पंजाब किंग्स अथवा रिकी पोंटिंग की तरफ से उनके कोच बनने को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया,फैंस द्वारा इस तरह भविष्यवाणी की जा रही है।
दिल्ली कैपिटल्स को नहीं जीता पाए आईपीएल खिताब
आईपीएल 2018 में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी, उसके बाद से बीते संस्करण में तक उन्होंने दिल्ली के हेड कोच के रूप में काम किया। इनके कार्यकाल में भी दिल्ली कैपिटल्स के किस्मत नहीं खुल सकी और टीम एक भी बार खिताब नहीं जीत सकी। आईपीएल 2020 में दिल्ली की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस से हारकर बाहर हो गई।
उसके बाद आईपीएल 2021 के प्लेऑफ़ में जगह बनाई लेकिन पिछले 3 संस्करण में टीम टॉप-4 में भी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सकी थी। ऐसा माना जा रहा है की आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में और बड़े बदलाव किए जा सकते है।