Rohit Sharma : टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सन्यास की घोषणा कर दी थी, उसके बाद से ही यह चर्चा का विषय बना हुआ है की टी20 फॉर्मेट में भारतीय टीम की अगुवाई कौन कर सकता है? इस पर पहले ये कहा जा रहा था की टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते है। अब ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है की सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की अगुवाई कर सकते है।
Rohit Sharma के वजह से सूर्या बनेंगे कप्तान?

भारतीय टीम (Team India) को इस महीने के अंत में श्रीलंका का दौरा करना है, जिसमें 3 टी20 मैचों की सीरीज के साथ-साथ 3 वनडे मैचों की शृंखला खेली जानी है। 27 जुलाई से शुरू होने वाली इस शृंखला के लिए अभी तक स्क्वाड की घोषणा नहीं की गई है। इसके पीछे टीम इंडिया के टी20 कप्तान डिसाइड न होने के कारण विलंब हो रहा है, प्रशंसकों का यह कहना है।
पहले हार्दिक पांड्या के कप्तान बनाए जाने की खबर थी, बाद यह कहा जाने लगा की टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तान बनाए जा सकते है। अब यह खबरें सामने आ रही है की टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर टीम इंडिया के टी20 में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी सूर्यकुमार यादव को टी20 में टीम इंडिया का कप्तान बनाए जाने के लिए वोट किया था। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक खबरें सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें : शुभमन गिल के प्यार में दीवानी हुई ये टीवी एक्ट्रेस, इस दिन करेंगे शादी! खुद लगाई क्यूट रिश्ते पर मुहर
सूर्यकुमार यादव के पास है कप्तानी का अनुभव

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय टीम का नेतृत्व किया हुआ है। उन्होंने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मुकाबलों और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की शृंखला में टीम इंडिया के कप्तान थे।
इनकी अगुवाई में भारतीय टीम ने दोनों शृंखला में शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसा कहा जा रहा है की हार्दिक कई बार खराब फिटनेस की वजह से भारतीय टीम से बाहर होते रहे है। ऐसे में में उनकी खराब फिटनेस भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टी20 फॉर्मेट का अगला कप्तान न बनना एक कारण हो सकता है।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: गौतम गंभीर को लगा तगड़ा झटका, BCCI ने एक साथ उनकी इन 5 डिमांड को मानने से कर दिया इनकार