Can Test And Odi Captaincy Be Snatched From Rohit Sharma?

Rohit Sharma: मौजूदा समय रोहित शर्मा टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान है, जबकि इनके सन्यास के बाद टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी सौंपी गई। अब यह कहा जा रहा है की बहुत जल्द रोहित से टेस्ट और वनडे की कप्तानी भी छीनी जा सकती है। इनके बाद 26 साल के युवा भारतीय खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जा सकता है। धाकड़ खिलाड़ी ने इससे पहले टी20 फॉर्मेट में इंडियन क्रिकेट टीम की अगुवाई की थी। 

क्या Rohit Sharma से छिनेगी टीम इंडिया की कप्तानी? 

Rohit Sharma
Rohit Sharma

टेस्ट व वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह ऐलान किया था की उनकी कप्तानी में ही भारतीय टीम अगले साल खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलेगी। वहीं अगर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए क्वालीफाई करती है तो उसमें भी रोहित शर्मा ही टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

इस दौरान फैंस का यह मानना है की 37 वर्षीय रोहित शर्मा इन दोनों टूर्नामेंट के बाद अपनी बढ़ती उम्र को देखते हुए सन्यास का ऐलान कर सकते है। ऐसे में फैंस उनके जगह टीम के धाकड़ खिलाड़ी को लेकर यह संभावना व्यक्त कर रहे है को उसे टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। 

यह भी पढें: RCB या CSK नहीं इस टीम में शामिल होंगे रोहित शर्मा! हरभजन सिंह ने IPL 2025 से पहले किया बड़ा खुलासा

यह धाकड़ खिलाड़ी बन सकता है टीम इंडिया कप्तान 

Team India
Team India

भारतीय टीम (Team India) के टेस्ट, वनडे फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर यह संभावना जताई जा रही है,की वह अगले साल खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद सन्यास की घोषणा कर सकते है। ऐसे में फैंस का यह मानना है की उनके बाद भारतीय टीम के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। 

फैंस के अतिरिक्त कई दिग्गजों का भी यह कहना है की ऋषभ पंत भारतीय टीम (Team India) के कप्तान बनाए जा सकते है। आपको जानकारी के लिए बता दें 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 श्रृंखला में विकेटकीपर बल्लेबाज ने टीम इंडिया की अगुवाई की थी। इस दौरान 5 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुई थी। 

यह भी पढ़ें : 4,4,6,6…, धोनी के चेले ने उतारा मोहम्मद आमिर का भूत, मुंह दिखाने लायक नहीं बचा पाकिस्तानी गेंदबाज

"