IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग में अगले संस्करण में मेगा नीलामी का आयोजन किया जाना है। यह उम्मीद की जा रही है की इस बार आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी के लिए टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते है। इस दौरान पंजाब किंग्स टीम को लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है। फैंस का यह मानना है की पंजाब की फ्रेंचाईजी इस बार टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सहित 4 और बड़े नामों को अपने स्क्वाड से रिलीज कर सकती है।
IPL 2025 में इन खिलाड़ियों को रिलीज करेगी पंजाब?
भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थी की पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम मेगा नीलामी से पहले धाकड़ खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज बीते संस्करण में टीम में कप्तान थे, हालांकि वह चोट के चलते 4-5 मैच ही खेल सके थे। उनके अतिरिक्त फैंस का यह भी कहना है की टीम के स्टार खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, कगीसो रबाडा और राहुल चाहर को भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी के लिए रिलीज कर सकती है। फैंस द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है।
यह भी पढ़ें : केएल राहुल ने भी अचानक तीनों फॉर्मेट से कर दिया संन्यास का ऐलान! सनसनीखेज खबर से मचा हंगामा
यह खिलाड़ी बन सकता है पंजाब का नया कप्तान
फैंस के बीच यह चर्चा बड़ी तेजी से चल रही है की अगर टीम के कप्तान शिखर धवन को फ्रेंचाईजी आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले रिलीज कर देती है, तो उनकी जगह टीम किस खिलाड़ी को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इस पर फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में टीम इंडिया के किसी स्टार क्रिकेटर को अपने खेमे में शामिल करके उन्हे अपने टीम का कप्तान बना सकती है।
वहीं फैंस का यह भी मानना है की इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर सैम करन भी कप्तान बनाए जाने के वो विकल्प हो सकते है। उन्होंने आईपीएल 2024 में शिखर धवन की गैरहाजिरी में टीम की अगुवाई की थी। हालांकि उनके नेतृत्व में भी टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था,ऐसे में टीम किसी नए नाम पर विचार कर सकती है।