Can This Star Player Become The Captain Of Team India After Rohit Sharma?

Rohit Sharma : टीम इंडिया के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के खिताब पर कब्जा करने के बाद टी20 फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा की थी। जिसके बाद सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के पहले सूर्यकुमार यादव को सबसे छोटे फॉर्मेट में टीम का कप्तान बनाया गया। वहीं फैंस के बीच अब यह चर्चा चल रही है की आने वाले समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टेस्ट व वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी कौन सा खिलाड़ी कर सकता है? इस पर फैंस एक स्टार खिलाड़ी को लेकर अपनी संभावना व्यक्त कर रहे है।

Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी होगा कप्तान?

Team India

टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट व वनडे फॉर्मेट में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कौन सा खिलाड़ी भारतीय टीम की कप्तानी कर सकता है? इसको लेकर फैंस के बीच बड़ी तेजी से चर्चा हो रही है। इस दौरान यह संभावना व्यक्त की जा रही है की धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत भविष्य में रोहित शर्मा के बाद बीहरतीय टीम की अगुवाई करते हुए दिखाई दे सकते है।

यह भी पढ़ें : 3 साल से नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, अब दलीप ट्रॉफी में 3 विकेट लेकर इस गेंदबाज ने वापसी की भरी हुंकार

इस शृंखला में कर चुके है टीम इंडिया की अगुवाई

Rishabh Pant And Rohit Sharma
Rishabh Pant And Rohit Sharma

भारतीय टीम (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भविष्य में टेस्ट व वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिख सकते है। आपको जानकारी के लिए बता दें ऋषभ पंत इससे पहले साल 2022 में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके है, उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 5 टी20 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी।

बेहतरीन रहा है क्रिकेट करियर

Rishabh Pan
Rishabh Pan

अगर बात करें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की तो धाकड़ खिलाड़ी का करियर बेहतरीन रहा है। स्टार खिलाड़ी ने 33 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाएं है। वहीं वनडे क्रिकेट में 31 मैच की 27 पारियों में 33.50 की औसत से 871 रन बनाएं है, जबकि टी20 फॉर्मेट में 76 मैचों की 66 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 23.25 की औसत से 1209 रन बनाएं है। फैंस का यह मानना है की रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद भारतीय टीम की कप्तानी के लिए यह बड़े दावेदार बन सकते है।

यह भी पढ़ें : फैंस को लगा झटका, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने किया वनडे और टेस्ट से संन्यास का फैसला

"