Shikhar Dhawan : टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है। वहीं आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हे अपना कप्तान बनाया था लेकिन शुरुआती 4-5 मैचों के बाद वह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह पूरे टूर्नामेंट से चोट के चलते बाहर रहे थे। अब यह कहा जा रहा है की आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी के पहले भारतीय क्रिकेटर सन्यास की घोषणा कर सकते है। इसके पीछे फैंस एक बड़ी वजह बता रहे है।
क्या Shikhar Dhawan, IPL 2025 से पहले लेंगे संन्यास?

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2024 के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह पूरे सीजन में टीम से बाहर रहे। अभी हाल के दिनों में ऐसी खबरें सामने आई है की वह अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं है।
ऐसे में यह कहा जा रहा है की टीम के धाकड़ खिलाड़ी जल्द ही सन्यास का ऐलान कर सकते है। फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है की अपनी बढ़ती हुई उम्र और फिटनेस को देखते हुए जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग से भी रिटायरमेंट ले सकते है।
Shikhar Dhawan said "Unfortunately I got injured this IPL season and could not play for Punjab except for 4-5 matches. It takes time to recover. I am still healing. I have not recovered 100 per cent yet."#IPLUpdates pic.twitter.com/ZIpZTFdIsb
— Himanshu Pareek (@Sports_Himanshu) May 23, 2024
ऐसा रहा है आईपीएल करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) आईपीएल 2024 में चोट की वजह से बाहर हो गए थे। अब यह कहा जा रहा है की वह सन्यास का ऐलान कर सकते है, ऐसे में अगर हम उनके आईपीएल में उनके प्रदर्शन पर नजर डाले तो इनके आंकड़े शानदार रहे है। शिखर धवन ने उद्घाटन सत्र से लेकर आईपीएल 2024 तक टूर्नामेंट में शिरकत की है।
इस दौरान 222 मैचों में 35.26 की औसत से 6769 रन बनाएं है, आईपीएल में इनके बल्ले से 2 शतक और 51 अर्धशतक निकले है। 106 रनों की नाबाद पारी इनकी सबसे बेस्ट पारी रही है। अगर बात करें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तो इन्होंने दिसंबर 2022 में अंतिम बार वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अपना अंतिम मैच खेला था, उसके बाद से यह टीम से बाहर चल रहे है।