Team India : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाना है,फैंस के बीचअभी से चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा तेजी से हो रही है। इस बीच यह कहा जा रहा है की टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अंतिम बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर सकते है। ऐसा कहा जा रहा है की अगर गौतम गंभीर भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच बनते है तो भारतीय टीम में बड़ा परिवर्तन हो सकता है।
रोहित-विराट Team India से होंगे बाहर?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) इन दिनों टी20 विश्व कप 2024 खेलते हुए नजर आ रही है। यह उम्मीद की जा रही है की इस बार भारतीय टीम खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहेगी। यह उम्मीद की जा रही है की टीम इंडिया इस बार आईसीसी खिताब जीतने में सफल रहेगी।
इस बीच भारतीय टीम को लेकर ऐसी खबरें सामने आई थी की टी20 विश्व कप 2024 के बाद गौतम गंभीर मुख्य कोच बन सकते है। अब यह अपडेट सामने आ रही है की टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बीसीसीआई से इंटरव्यू के दौरान यह शर्त रख दी है की अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने में असफल हो जाती है तो टीम इंडिया को सीनियर खिलाड़ियों से आगे सोचना चाहिए। हालांकि इस खबर की पूरी तरह से कोई पुष्टि नही हो पाई है।
यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने बिना ताम-झाम के रचाई शादी, एक ने तो घर में ही लिए सात फेरे, लिस्ट में यामी गौतम भी है शामिल
गौतम गंभीर का मुख्य कोच बनना तय
टीम इंडिया (Team India) के स्टार क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को लेकर यह कहा जा रहा है की भारतीय टीम का मुख्य कोच बनना लगभग तय है। बीसीसीआई ने उनका साक्षात्कार हो गया है और जल्द ही उनका नाम भारतीय टीम के हेड कोच के रूप में आधिकारिक तौर पर घोषित किया जा सकता है।
वह जुलाई में खेले जाने वाले भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच खेली जाने वाली सीरीज से भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका में शुरुआत कर सकते है। अगर गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के कोच बनते है, तो उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा।