Can Virat Kohli Retire From Test Format After Bangladesh Series?

Virat Kohli : मौजूदा समय में टीम इंडिया चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेल रही है। इस दौरान भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर फैंस के बीच यह बातचीत की जा रही है की धाकड़ खिलाड़ी भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सकते है। फैन इसके पीछे एक बड़ी वजह बता रहे है,जिसके बारे में हम आपको आगे बताने वाले है।

Virat Kohli लेंगे टेस्ट क्रिकेट से सन्यास?

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) इस समय भारत तथा बांग्लादेश (IND vs BAN) के मध्य चेन्नई में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में व्यस्त है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम इस मैच मैच में जीत हासिल करने के बेहद करीब है,इस बीच प्रशंसकों के बीच विराट कोहली  के टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास लेने को लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है।

दरअसल विराट कोहली (Virat Kohli) पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में बुरी तरह से फ्लॉप हुए है, पहली इनिंग में उनके बल्ले से सिर्फ 6 रन निकले, जबकि दूसरी पारी में 17 रन के स्कोर पर आउट हो गए।फैंस का यह कहना है की अगर धाकड़ खिलाड़ी 27 सितंबर से कानपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच में भी बड़ी पारी खेलने में असफल होते है तो वह युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए टी20 फॉर्मेट को तरह की टेस्ट क्रिकेट से भी सन्यास की घोषणा कर सकते है। हालांकि विराट कोहली द्वारा सन्यास को लेकर कोई भी बयान नहीं दिया गया,फैंस द्वारा इस तरह की संभावना व्यक्त की जा रही है।

यह भी पढें: जसप्रीत बुमराह नहीं, बल्कि इस गेंदबाज के आगे थर-थर कांपेगा ऑस्ट्रेलिया, पिता बनाना चाहते थे अवसर

लाजवाब रहा है टेस्ट करियर

Virat Kohli
Virat Kohli

टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर फैंस द्वारा यह संभावना वक्त की जा रही है की वह क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट को जल्द ही अलविदा कह सकते है। अगर टेस्ट क्रिकेट में इनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनके आंकड़े लाजवाब रहे है, उन्होंने 114 टेस्ट मैचों की 193 पारियों में 48.74 की औसत से 8871 रन बनाएं है, इस दौरान उनके बल्ले से 29 सेंचुरी और 30 हाफ सेंचुरी निकली है। 254 रन की नाबाद पारी धाकड़ खिलाड़ी की इस फॉर्मेट की सांसे बड़ी पारी रही है।

यह भी पढ़ें:प्रीति जिंटा का टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर आया दिल, पंजाब किंग्स में शामिल करने के लिए बनाया सॉलिड प्लान

"