Yuvraj Singh: टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ मैच विनर की अगर बात होगी तो युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का नाम उस सूची में अवश्य होगा। बाएं हाथ के ये पूर्व भारतीय क्रिकेटर किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। टीम इंडिया को 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 एकदिवसीय विश्व कप जिताने में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का योगादान सबसे अधिक था। उन्होंने 10 जून 2019 को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। युवराज सिंह ने भारत की तरफ से सभी फॉर्मैट मिलाकर 400 से अधिक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले खेले। इसी बीच युवराज सिंह अपना हाथ किसी और खेल में आज़माते नजर आए।
शानदार क्रिकेट करियर

टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को 2007 टी20 विश्व कप के दौरान स्टुअर्ट ब्रॉड को छह गेंदों पर छह छक्के लगाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा भी इस शानदार खिलाड़ी के नाम कई बड़ी उपलब्धियां हैं जिनके लिए क्रिकेट जगत में लोग हमेशा उन्हें याद रखेंगे। बता दें कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने करियर में 6 आईसीसी फाइनल खेले हैं।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 2002 चैंपियंस ट्रॉफी, 2003 वर्ल्ड कप, 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2014 टी20 वर्ल्ड कप और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में खेल चुके हैं। इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा आईसीसी टूर्नामेंट फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी हैं। ये अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है। उन्होंने भारत के लिए 304 वनडे मैचों में 8,701 तो वहीं 40 टेस्ट में 1,900 और 58 टी20 मैचों में 1,177 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने एकदिवसीय मैचों में टीम इंडिया के लिए 100 से अधिक विकेट भी चटकाए।
क्रिकेट से इतर दूसरा खेल खेलते दिखे

युवराज सिंह अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी आईपीएल व अन्य घरेलू क्रिकेट लीग खेलना जारी रखा। हाल ही में वह क्रिकेट से इतर दूसरे खेल में अपना हाथ आजमाते नजर आए। दरअसल उन्होंने बीते दिन अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में वह गोल्फ खेलते हुए दिखाई दिए। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया वैसे ही लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरु कर दिए। फैंस को उनका यह अंदाज बेहद लुभाया और उन्होंने कमेंट कर इस खिलाड़ी की हौसलाफजाई भी की।
यहां देखें वीडियो:
Memorable 48 hours spent with the legend, one and only @NickFaldo006 ⛳️ learnt a lot from his dedication for the game! Watch this space for more 👀 pic.twitter.com/JCIv9WBzBC
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 24, 2023
यह भी पढ़ें: “सूर्य फिर से उदय होगा” सूर्यकुमार यादव के बचाव में उतरे युवराज सिंह, कहा – “एक बार फिर से उनकी वापसी शानदार होगी”