Captain-Ajinkya-Rahane-Was-Overjoyed-With-The-Victory-Of-Kolkata-Knight-Riders-Gave-Full-Credit-Of-The-Victory-To-This-Player

Ajinkya Rahane: आईपीएल 2025 का 15वां मुकाबला गुरुवार को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली केकेआर ने सनराजर्स हैदराबाद को 80 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच के बाद कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) काफी खुश नजर आए। इसी कड़ी में आइए जानते हैं जीत के बाद उन्होंने क्या कुछ कहा….

जीत के बाद खुश नजर आए Ajinkya Rahane

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

सनराइजर्स हैदराबाद को 80 रनों से हराने के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा कि “हमारे लिए यह मैच जीतना बहुत जरूरी था। बड़े मार्जिन से जितना अहम था। हम भी इस विकेट पर गेंदबाजी करना चाहते थे। जब हमने दो विकेट जल्दी खो दिए, तो 6 ओवर तक स्कोर मजबूत करना चाहते थे – इरादे के साथ खेले लेकिन क्रिकेटिंग शॉट खेले। और फिर जब हमारे हाथ में विकेट होते हैं, तो निचले क्रम के बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा रन बना सकते हैं।”

आगे रहाणे ने बात करते हुए कहा कि, ” मैं अपनी बैटिंग यूनिट के साथ खुश हूं। पिछले दो मैच हमारे लिए अच्छे नहीं थे। लेकिन हमने अपनी गलतियों से सीखा। और वापसी की। यह बैटिंग यूनिट के रूप हमारे लिए अच्छा उदाहरण था। रिंकू और वेंकटेश- अच्छे शॉट्स खेल सकते हैं। रमनदीप डगआउट में बैठे थे, आंद्रे बैठे थे और मोईन भी तैयार थे। यह 15 ओवर तक नॉर्मल खेलने और फिर आगे बढ़ने के बारे में था।”

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4….. 30 वर्षीय बल्लेबाज ने ईडन गार्डन्स में मचाया कोहराम, 206.89 की स्ट्राइक से कूट डाले 60 रन

इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आगे बात करते हुए कहा कि, “शुरुआत में हमने सोचा था कि 170-180 इस विकेट पर अच्छा होगा। स्लो बॉल ग्रिप हो रही थी। हमारे पास तीन क्वालिटी स्पिनर्स थे। दुर्भाग्य से मोईन आज गेंदबाजी नहीं कर सके। सनी (सुनील नरेन) और वरुण (चक्रवर्ती) ने जबरदस्त   गेंदबाजी की। और आखिर में उन्होंने वैभव अरोड़ा और हर्षित राणा को केकेआर की इस जीत का क्रेडिट दिया और कहा कि इस जीत का क्रेडिट वैभव और हर्षित को जाता है।”

यह भी पढ़ें: बल्लेबाजों के बाद, KKR के गेंदबाजों ने दिखाया दम, SRH को 80 रन से हराकर एकतरफा अंदाज में जीता मैच

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...