Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर फ़िलहाल अनिश्चितिता बनी हुई हैं। खबर आ रही हैं कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत की वेन्यू से जुड़ी शर्तें नहीं मानेगा तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टूर्नामेंट को बॉयकॉट कर सकता है, जिससे आयोजकों को तगड़ा आर्थिक नुकसान होगा।
हालांकि, दूसरी तरफ भारतीय स्क्वाड की चर्चा भी जोरों शोरों पर है। हाल ही में हुई टी20I कप्तान सूर्यकुमार यादव की सर्जरी के बाद अंदेशा लगाया जा रहा है कि एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले भारत को नया कप्तान और उपकप्तान मिल सकता है।
इन दो खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी

बीसीसीआई ने टीम में सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी या संभावित आराम को ध्यान में रखते हुए दो युवा चेहरों को कमान सौंपी गई है। अब भारत की कमान शुभमन गिल के हाथों में, जबकि उपकप्तानी की जिम्मेदारी तिलक वर्मा को दी जा सकती है। यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे युवा खिलाड़ियों को लीडरशिप का अनुभव मिल सके और भारत की अगली पीढ़ी तैयार हो सके।
यह भी पढ़ें: सिर्फ 19 साल की उम्र में इतिहास रच दिया, इस युवा ने तोड़ा विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड
आ गया शुभमन गिल का दौर
शुभमन गिल को लंबे समय से “फ्यूचर कप्तान” कहा जा रहा था। उनके शांत स्वभाव, परिपक्व सोच और बेहतरीन बल्लेबाजी ने उन्हें टीम इंडिया के लिए एक अहम खिलाड़ी बना दिया है। वहीं अब टेस्ट क्रिकेट में उन्हें कप्तान बनाए जाने के बाद टी20 प्रारूप में भी उन्हें जिम्मेदारी देना बीसीसीआई के लिए आसान फैसला होगा। हालांकि, यहां (Asia Cup 2025) उनकी लीडरशिप स्किल असली चुनौती का सामना करेगी।
एशिया कप 2025 से जुड़ी अन्य ख़बरें यहां पढ़ें
तिलक वर्मा को भी मिला इनाम
तिलक वर्मा को उपकप्तान बनाना बोर्ड का एक साहसी लेकिन दूरदर्शी फैसला हो सकता है। तिलक ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने जब भी भारत के लिए मौका मिला, खुद को टीम मैन और संकटमोचक की तरह पेश किया। तिलक की अगुवाई में अंडर-19 टीम में भी अच्छा अनुभव रहा है, और अब उन्हें सीनियर लेवल पर लीडरशिप का हिस्सा बनाकर तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘क्योंकि सास भी…’ में असली किंग अमर उपाध्याय, फिर भी स्मृति ईरानी ले गईं सबसे मोटी फीस