Team India : बीसीसीआई ने इस साल के अंत में होनी वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है। चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को जगह नहीं दी है। उनकी जगह टीम में तेज गेंदबाज हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी पहली बार टेस्ट स्क्वॉड में जगह बनाने में सफल रहे। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम के कप्तान और उप कप्तान का भी ऐलान किया है। तो आइए जानते है किसे सौंपी गई है टीम की जिम्मेदारी….
कौन होगा कप्तान- उपकप्तान?
आपको बता दें, कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा होंगे जबकि जसप्रीत बुमराह उनके उपकप्तान के रूप में रहेंगे। रोहित की गैर मौजूदगी में बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा परिवारिक कारणों के कारण शुरुआती दो टेस्ट मैच मिस कर सकते है और अगर ऐसा होता है तो उस दौरान रोहित शर्मा की जगह पर जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए टीम की कमान संभाल सकते हैं।
युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपकर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर