Australia: टीम इंडिया इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी हुई है। दोनों देशों के बीच श्रृंखला के दो मुकाबला खेले जा चुके हैं और सीरीज 1 – 1 की बराबरी पर है। मगर इसी बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खेमे में बड़ा बदलाव हुआ है। उन्होंने अचानक अपना कप्तान बदल कर 35 साल के खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंपी है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
अचानक बदला गया कप्तान
इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेली जाने वाली बिग बैश लीग का नया सीजन 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले मेलबर्न स्टार्स ने अपने नए कप्तान की घोषणा की है। उन्होंने धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को टीम इंडिया की अगुवाई सौंपी है।
इससे पहले मेलबर्न की कमान ग्लेन मैक्सवेल के हाथों में थी। मगर पिछले सीजन वे चोटिल होने के चलते बीच टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। तब टीम का कार्यवाहक कप्तान एडम जंपा को बनाया गया था। मगर अब स्टोइनिस को नया परमानेंट कप्तान नियुक्त किया गया है।
लम्बे समय से हैं टीम का हिस्सा
आपको बता दें कि 35 साल के मार्कस स्टोइनिस पिछले 10 साल से मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा हैं। इतना ही नहीं टीम के उनके साथ तीन साल का करार और बड़ा लिया है। वे 2026/27 तक फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे। स्टोइनिस बिग बैश के इतिहास में ग्लेन मैक्सवेल के बाद मेलबर्न स्टार्स के लिए 100 मैच खेलने वाले महज दूसरे खिलाड़ी हैं।
ऐसा रहा है प्रदर्शन
मार्कस स्टोइनिस ने अपने बिग बैश लीग करियर में कुल 101 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 33.74 की औसत और 134.44 के स्ट्राइक रेट से 2666 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 18 अर्धशतक निकले। वहीं, 25.64 की औसत से 39 विकेट भी हासिल किए हैं।
हाल ही में आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मार्कस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये देकर अपने खेमे में शामिल किया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए 147.5 के स्ट्राइक रेट से 388 रन बनाए थे।
यह भी पढ़ें: पिंक बॉल टेस्ट के बीच अचानक छिनी गई रोहित शर्मा से कप्तानी! अब ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी