MS Dhoni: आईपीएल 2025 में आज गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ। जहां सीएसके ने मैच जीतकर गुजरात के लिए टॉप-2 में पहुंचने का खेल बिगाड़ दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 231 रन का टारगेट सेट किया। जवाब में जीटी की पारी 147 रनों पर सिमट गई। इस जीत के बाद सीएसके के कप्तान एम एस धोनी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर बात की है। तो चलिए जानते हैं कि सीजन की आखिरी जीत के बाद कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने क्या कहा?
MS Dhoni ने दिया संन्यास पर अपडेट

गुजरात टाइटंस के खिलाफ 83 रन से मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान अपने रिटायरमेंट पर अपडेट दिया और वह अगले चार-पांच महीनों में फैसला करेंगे कि वह अगला सीजन खेलना चाहते हैं या नहीं। उन्होंने बताया, ‘यह निर्भर करता है। मेरे पास यह तय करने के लिए चार या पांच महीने हैं [खेलना है या नहीं]। मेरे पास फैसला करने के लिए पर्याप्त समय है। मैं रांची वापस जाऊंगा। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं खेल चुका हूं। न ही मैं यह कह रहा हूं कि मैं वापस आ रहा हूं। मेरे पास समय की कमी नहीं है।’
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4….. बेबी एबी का मैदान में आया तूफान 247 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से जड़ डाला पच्चास
टीम के प्रदर्शन पर की बात
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए टीम के प्रदर्शन पर चर्चा की और बताया कि वह बल्लेबाजों के प्रदर्शन को लेकर काफी चिंतित थे। उन्होंने कहा कि,‘जब हमने सीजन की शुरुआत की थी, तो छह में से पहले चार गेम चेन्नई में थे। हमने टॉस जीते और लक्ष्य का पीछा किया। दूसरी पारी में हम थोड़े दबाव में थे। इसलिए मैं बल्लेबाजी विभाग के बारे में अधिक चिंतित था। यह पेशेवर क्रिकेट है; आपको अपना बेस्ट देना होता है। ये प्रदर्शन के बारे में नहीं है। यह देखना महत्वपूर्ण है कि आप में जीत की कितनी भूख है।’
जीत के बाद खुश नजर आए माही
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली जीत के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) काफी खुश नजर आए। उनका मानना है कि इस मैच में सभी खिलाड़ियों ने अपना अपना योगदान दिया है। माही ने बताया कि, ‘यह अच्छी जीत है। मैं यह नहीं कहूंगा कि आज हाउसफुल था, लेकिन दर्शकों की संख्या ठीक-ठाक थी। जीत के साथ अभियान खत्म करना अच्छा है। यह हमारा मौजूदा सीजन के शानदार प्रदर्शनों में से एक था। यह एक ऐसा खेल था जिसमें कैचिंग भी अच्छी थी। अब सभी ने योगदान दिया है।’