Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरू होने में अब सिर्फ 18 दिन बाकी है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें अपने स्क्वाड का भी ऐलान कर चुकी हैं। करीब आठ सालों के बाद चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए क्रिकेट फैंस इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं। लेकिन इससे पहले एक टीम को तगड़ा झटका लगा है। कप्तान को इस आगामी टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है, जिसकी वजह से बोर्ड ने नए कप्तान का ऐलान किया है।
Champions Trophy से बाहर हुए ये खिलाड़ी
19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए फैंस काफी उत्सुक है। हालांकि, इससे पहले फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज और कप्तान पैट कमिंस के चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पर संशय बना हुआ है। खबरों की माने तो आगामी टूर्नामेंट से कमिंस को बाहर होना पड़ सकता है। कमिंस टखने की समस्या से भी जूझ रहे हैं, जिसके कारण उनका टीम में जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है। अपनी इस इंजरी की वजह से उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी परेशानी झेलनी पड़ी थी।
यह भी पढ़ें: 4चौंकाने वाली भविष्यवाणी! वसीम अकरम ने बताया कौन जीतेगा 2025 चैंपियंस ट्रॉफी, भारत का नहीं लिया नाम
ये दिग्गज खिलाड़ी होगा टीम का कप्तान
अगर पैट कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए उपलब्ध नहीं रहते हैं तो उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया जा सकता है। वह कई बार कंगारू टीम की कमान संभाल चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ जारी दो मैच की टेस्ट सीरीज में भी वह कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। पैट कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड का भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक ठीक हो पाना मुश्किल लग रहा है। हालांकि, अगले कुछ दिनों में इन दोनों की फिटनेस को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ हो जाएगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सेन रेडियो के हवाले से कहा कि “कमिंस ने अभी तक फिर से दुबारा गेंदबाजी करनी शुरू नहीं की है ऐसे में उनके खेलने की संभावना काफी कम है और इस स्थिति में हमें दूसरे कप्तान का ऐलान भी करना पड़ेगा। ऐसा ही कुछ हेजलवुड के साथ भी है। हमें अगले कुछ दिनों के अंदर मेडिकल टीम से पूरी अपडेट सामने आने के बाद फैसला लेंगे।”
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज खत्म होते ही टीम इंडिया को इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा अलविदा, फैंस को दिया बड़ा झटका