Captain Pat Cummins Looked Happy After The One-Sided Victory, Encouraged The Players

Pat Cummins: आईपीएल 2025 का 68वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हराकर एकतरफा अंदाज में जीत लिया है। इस मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस (Pat Cummins) की ऑरेंज आर्मी ने हेनरिक क्लासेन के शतक और ट्रेविस हेड की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 278 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में केकेआर सिर्फ 168 पर सिमट गई और इस मुकाबले को 110 रन के बड़े अंतर से गंवा दिया। हैदराबाद की जीत के बाद कप्तान पैट कमिंस खुश नजर आए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं क्या बोले कमिंस…..

सीजन की आखिरी जीत से खुश नजर आए Pat Cummins

Pat Cummins
Pat Cummins

कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन के बड़े अंतर से हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘पिछले कुछ मैचों में बहुत कुछ ठीक रहा। कमाल की बल्लेबाजी। हमारे पास काबिलियत है, लेकिन हम कुछ हिस्सों में इससे भी बेकार नहीं खेल सकते थे। टीम में ऐसी खिलाड़ी है जो ज्यादातर बार टीम फाइनल में पहुंचा सकते है। इस साल यह कारगर नहीं रहा। इस सीजन हमें इस तरह के विकेट मिलें जहां हम ज़्यादा से ज़्यादा रन बना सकें, लेकिन कुछ ऐसे विकेट भी है जहां हमें 170 रन बनाने होंगे जो हम सही तरीके से नहीं बना पाए। ऐसा लगता है कि कई खिलाड़ियों को मौके मिले। कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने और बाहर होने के बावजूद टीम से वाकई खुश हूं।’

यह भी पढ़ें: हेनरिक क्लासेन और ट्रेविस हेड की आंधी में उड़ी कोलकाता की टीम, हैदराबाद ने 110 रन से दी करारी शिकस्त

हेड-क्लासेन की तूफानी पारी

आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अभिषेक और हेड की खतरनाक जोड़ी ने टीम को 41 गेंदों पर 92 रन की धांसू शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, अभिषेक 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद नंबर तीन पर उतरे हेनरिक क्लासेन ने पहली गेंद से ही केकेआर के खिलाफ अपने इरादे साफ कर दिए थे।

क्लासेन के आने के बाद हेड के साथ मिलकर केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। इस मैच में जहां ट्रेविस हेड ने 40 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली तो हेनरिक क्लासेन ने पहले सिर्फ 37 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और 39 गेंदों पर 7 चौके, 9 छक्कों की मदद से नाबाद 105 रन की पारी खेली। इस दौरान क्लानेस का स्ट्राइक रेट 269.23 का था।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, 269.23 के स्ट्राइक रेट से छुड़ाए गेंदबाजों के छक्के