Test Series

Test Series: टेस्ट सीरीज (Test Series) में पहली हार क्या मिली, टीम के कप्तान ने हैरान करने वाला फैसला ले लिया। सीरीज खत्म होते ही उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अचानक अपनी जिम्मेदारी से किनारा कर लिया। यह फैसला इतना अप्रत्याशित था कि फैंस और बोर्ड दोनों चौंक गए। जब टीम को स्थिरता की सबसे ज्यादा ज़रूरत थी, तभी यह नेतृत्व परिवर्तन सामने आया। माना जा रहा है कि मैदान के बाहर चल रही खींचतान भी इस कदम के पीछे अहम वजह रही।

Test Series के एक मैच में मिली हार के छोड़ी कप्तानी

Test Series

दरअसल हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) की। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 78 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी।

इससे पहले गाले में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, लेकिन कोलंबो टेस्ट में टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज (Test Series) अपने नाम की और WTC अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई। जिसके बाद शांतो ने कप्तानी छोड़ दी।

यह भी पढ़ें-अगले मैच से पहले भारत को बदलना पड़ेगा कप्तान, इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया के खेमे से आई बुरी खबर

बीसीबी से रिश्ते रहे तनावपूर्ण, वनडे कप्तानी भी छीनी गई

शांतो और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के बीच रिश्ते पहले से तनावपूर्ण बताए जा रहे थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें वनडे कप्तानी से हटाए जाने से पहले बोर्ड ने कोई स्पष्ट सूचना तक नहीं दी थी। जबकि शांतो इस भूमिका को जारी रखना चाहते थे।

ऐसे में यह माना जा रहा है कि टेस्ट कप्तानी से इस्तीफे के पीछे सिर्फ हार नहीं, बल्कि आंतरिक मतभेद भी बड़ी वजह बने हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स ने संकेत दिए हैं कि कप्तान और बोर्ड के बीच संवादहीनता लंबे समय से चली आ रही थी।

पहले टेस्ट में जड़े थे दो शतक, फिर भी गिरी गाज

दिलचस्प बात यह है कि नजमुल हुसैन शांतो ने गाले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया था और बतौर बल्लेबाज उनका प्रदर्शन शानदार रहा। इसके बावजूद टीम का बाकी बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और सीरीज में जीत नहीं मिल पाई।

शांतो के इस फैसले ने यह भी दिखाया कि व्यक्तिगत प्रदर्शन के बावजूद जब टीम परिणाम न दे सके, तो कप्तान पर कितना मानसिक दबाव रहता है।ऐसे हालात में कभी-कभी खिलाड़ी को नेतृत्व छोड़ना ही टीम और खुद के लिए सबसे सही रास्ता लगता है।

यह भी पढ़ें-सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी ने छोड़ी कप्तानी, कोच को निकालने के बाद लिया बड़ा फैसला

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...