&Quot;कप्तान का दिमाग ठिकाने पर नहीं है&Quot; 20 विकेट लेने के बाद भी अक्षर को देर से मिली गेंदबाजी, तो फैंस ने रोहित शर्मा को लगाई फटकार
"कप्तान का दिमाग ठिकाने पर नहीं है" 20 विकेट लेने के बाद भी अक्षर को देर से मिली गेंदबाजी, तो फैंस ने रोहित शर्मा को लगाई फटकार

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के लिए यह मैच बेहद अहम है, लेकिन इस मैच में भारत की हालत बहुत नाजुक होती दिखाई दे रही है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कंट्रोल बना रखा है। इसी बीच अहमदाबाद के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड धारक अक्षर पटेल (Axar Patel) हाथों में कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद थमा दी है, मगर इसके बावजूद भी फैंस उन पर अपना गुस्सा निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।

बेहद ही तगड़ा है अक्षर का रिकॉर्ड

&Quot;कप्तान का दिमाग ठिकाने पर नहीं है&Quot; 20 विकेट लेने के बाद भी अक्षर को देर से मिली गेंदबाजी, तो फैंस ने रोहित शर्मा को लगाई फटकार
“कप्तान का दिमाग ठिकाने पर नहीं है” 20 विकेट लेने के बाद भी अक्षर को देर से मिली गेंदबाजी, तो फैंस ने रोहित शर्मा को लगाई फटकार

आपको बताते चलें कि इस मैदान पर अक्षर पटेल (Axar Patel) का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है, वे यहाँ खेलते हुए चार में तीन पारियों में 5 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। वहीं अक्षर पटेल ने अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम के लिए केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध खेले अपने दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में अक्षर ने गेंदबाज़ी से बवाल मचा दिया था।

इस मैदान पर केवल 2 मैचों में अक्षर पटेल ने 9.30 की औसत से कुल 20 विकेट अपने नाम किए हैं। बताते चलें कि अक्षऱ पटेल ने वर्ष 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां पर दो टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों की कुल चार पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए पटेल ने क्रमश: 6/38, 5/32, 4/68 और 5/48 विकेट चटकाए हैं। यही कारण हैं कि उनको देरी से गेंद देने पर कप्तान रोहित शर्मा पर भी फैंस का गुस्सा फुट रहा है।

रोहित शर्मा पर फैंस ने निकाली भड़ास

 

 

इसे भी पढ़ें:- VIDEO: रोहित-विराट से मिलाया हाथ, टीम के साथ राष्ट्रगान में हुए शरीक, फिर एंथनी के साथ PM मोदी ने पूरे स्टेडियम का लगाया चक्कर 

‘एक था जो विकेट के पीछे से….” कैच छोड़ने के बाद कैमरे के सामने हंसने लगे केएस भरत, तो फैंस को आई ऋषभ पंत की याद