भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के लिए यह मैच बेहद अहम है, लेकिन इस मैच में भारत की हालत बहुत नाजुक होती दिखाई दे रही है। मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कंट्रोल बना रखा है। इसी बीच अहमदाबाद के मैदान पर शानदार रिकॉर्ड धारक अक्षर पटेल (Axar Patel) हाथों में कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद थमा दी है, मगर इसके बावजूद भी फैंस उन पर अपना गुस्सा निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बेहद ही तगड़ा है अक्षर का रिकॉर्ड

आपको बताते चलें कि इस मैदान पर अक्षर पटेल (Axar Patel) का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार रहा है, वे यहाँ खेलते हुए चार में तीन पारियों में 5 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं। वहीं अक्षर पटेल ने अब तक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम के लिए केवल दो टेस्ट मैच खेले हैं। इंग्लैंड के विरुद्ध खेले अपने दोनों ही टेस्ट मुकाबलों में अक्षर ने गेंदबाज़ी से बवाल मचा दिया था।
इस मैदान पर केवल 2 मैचों में अक्षर पटेल ने 9.30 की औसत से कुल 20 विकेट अपने नाम किए हैं। बताते चलें कि अक्षऱ पटेल ने वर्ष 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ यहां पर दो टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों की कुल चार पारियों में गेंदबाज़ी करते हुए पटेल ने क्रमश: 6/38, 5/32, 4/68 और 5/48 विकेट चटकाए हैं। यही कारण हैं कि उनको देरी से गेंद देने पर कप्तान रोहित शर्मा पर भी फैंस का गुस्सा फुट रहा है।
रोहित शर्मा पर फैंस ने निकाली भड़ास
Jurm – axar patel ko 40 over baad laya
— Vinay Tiwari (@VinayTi65700914) March 9, 2023
Axar Patel ko rythm mein aane se pehle se bowling se hata De raha hai Rohit 😡
— GD (@gauti3131) March 9, 2023
Axar Patel bowling like a part timer…where as all three spinners of Austraia are taking wickets. Feel bad for Kuldeep Yadav. He is not played just because he isn't a good batsman. He was brilliant in the last BGT in India. #INDvAUS
— Luv Sadh (@LuvSadh1) March 9, 2023
#AskStar
Can we change axar patel Bolling end.— Arvind Kumhar (@KumharArvind) March 9, 2023
@StarSportsIndia #AskTheExpert
Sir aaj ke pitch ke hisaab se Kuldeep yadav ka playing 11 me jagah honi chahiye over Axar patel???— Alokbharati (@Alokbharati14) March 9, 2023
Keeping in mind the batting performance of axar Patel. Do you think axar patel should be promoted up in the batting order by the management #AskStar @StarSportsIndia
— Samyak Jain (@samtakjain6) March 9, 2023
Axar patel bowling side change pani pakkalama? #staraikelungal @starsportstamil
— Karthikeyan Kirushnamoorthy (@Ka_rthi_Keyan) March 9, 2023
Ye Indian team ka captain kyon troll ho rha?
— chiku (@va_nshbaba) March 9, 2023
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: रोहित-विराट से मिलाया हाथ, टीम के साथ राष्ट्रगान में हुए शरीक, फिर एंथनी के साथ PM मोदी ने पूरे स्टेडियम का लगाया चक्कर