Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर बहुत खुशी जताई है। वहीं इसके साथ-साथ उन्होंने इस फाइनल को लेकर सख्त रवैया भी अपनाया है तथा वर्कलोड मैनेजमेंट पर भी एक बयान दिया है। कल खेले गए मैच के बाद पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़े कुछ सवालों पर सीधे जवाब दिए। वे इस दौरान फाइनल मैच को लेकर बहुत ही सिरियस भी दिखाई दिए जो उनके बयानों से स्पष्ट भी हुआ।
आईपीएल प्लेऑफ से पहले यूके जाएंगे खिलाड़ी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि,
21 मई के आसपास तक आईपीएल की छह टीमें होंगी जो संभवतः आईपीएल प्ले-ऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली है। इसलिए जो भी खिलाड़ी उस वक्त उपलब्ध होंगे, हम कोशिश करेंगे कि उनको जल्द से जल्द यूके भेज दिया जाए। इसके अलावा जितना संभव होगा हम उनको मॉनिटर करने की कोशिश करेंगे।
आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साथ ही गेंदबाजों के ड्यूक बॉल (लाल गेंद) से प्रैक्टिस करने पर भी जोर दिया। क्योंकि, इंग्लैंड में ड्यूक बॉल का यूज होने वाला है। भारत में एसजी तथा ऑस्ट्रेलिया में कूकबुरा गेंद का प्रयोग होता है। वहीं रोहित ने कहा कि हम तमाम तेज गेंदबाजों को कुछ ड्यूक गेंदें भी भेज रहे हैं और अगर उनको इससे गेंदबाजी करने का वक्त मिलता है तो वह उससे अभ्यास कर सकते हैं।
भारत को होगा आईपीएल का नुकसान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के लंदन के ओवल स्टेडियम में भारत एंव ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह फाइनल मैच आईपीएल के ठीक बाद होने वाला है। आईपीएल 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है और फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाएगा। ऐसे में आईपीएल के तत्काल पश्चात ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल होगा, भारतीय टीम के लिए यह नुकसानदायक भी हो सकता है।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही क्रिटिकल है। हम उन तमाम खिलाड़ियों के लगातार टच में रहेंगे जो उस फाइनल मैच में खेलने जा रहे हैं तथा उनके वर्कलोड पर भी ध्यान रखेंगे और यह भी देखेंगे कि उनके साथ क्या हो रहा है।
इसे भी पढ़ें:- Video: विराट कोहली ने मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के इन 2 खिलाड़ियों को दी अपनी जर्सी, दोनों खिलाड़ी हुए जमकर खुश