Video: विराट कोहली ने मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के इन 2 खिलाड़ियों को दी अपनी जर्सी, दोनों खिलाड़ी हुए जमकर खुश

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट चौथा मैच का आयोजिन किया गया जिसका परिणाम ड्रॉ में रिजल्ट हुआ । इस मैच के खत्म होने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli)  ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ( Usman Khawaja) और कई सारे खिलाड़ियों को अपने जर्सी गिफ्ट करते हुए नजर आए ।

Virat Kohli ने खेली 186 रनों की पारी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बहुत समय से टेस्ट क्रिकेट में आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे थे । मगर सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने पुराने लय में वापसी करते हुए शानदार 186 रनो की पारी खेली जिसके मदद से भारतीय टीम पहली पारी में बढ़त लेने में कामयाब रही। विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट में ये 28वा शतक था और ये पूरे 3 साल के बाद उनका टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक था ।

Usman Khawaja को दिया अपना जर्सी उपहार में

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया। सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो लोगो के बीच खूब प्रचिलित हो रही है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और ऑस्ट्रेलिया के बाकी खिलाड़ियों को अपनी जर्सी देते हुए नजर आ रहे है।

Virat Kohli के तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन का मिला तोहफा

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलिया के टीम के तरफ से उनके सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शानदार 180 रनो की पारी खेली जिसके मदद से ऑस्ट्रेलिया की टीम 480 रन बनाने में सफल रही । इसी प्रदर्शन के कारण उस्मान ख्वाजा को विराट कोहली ने उपहार के रूप में अपना जर्सी दिया।

"