Shreyas Iyer: आईपीएल 2025 का 54वां मुकाबला रविवार को धर्मशाला में खेला गया। जिसमें पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने प्रभसिमरन सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर 20 ओवर में 236 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए थे, जिसके बाद गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को सिर्फ 199 रन पर रोक दिया। इस जीत के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बेहद खुश दिखे है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं जीत के बाद क्या बोले अय्यर….
जीत के बाद गदगद हुए Shreyas Iyer

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स से शानदार प्रदर्शन किया और एकतरफा अंदाज में 37 रन से मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो बहुत खुश हूं। सभी ने सही समय पर कदम बढ़ाया, इस सीजन में सभी ने अहम योगदान दिया।’
यह भी पढ़ें: प्रभसिमरन के बाद अर्शदीप सिंह ने बरपाया कहर, एकतरफा अंदाज में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराया
पिछले रिकॉर्ड का किया जिक्र
आपको बता दें, पंजाब के इस मैदान पर टीम का पिछला रिकॉर्ड खराब रहा है, इस पर श्रेयस (Shreyas Iyer) ने चर्चा करते हुए कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि मुझे इसके बारे में पता नहीं था। मैच जीतने के लिए मैदान पर उतरे और यही मानसिकता थी। आंकड़ों के बारे में नहीं सोच रहे थे या डिफेंड करने के लिए अच्छा स्कोर क्या होगा। हम भाग्यशाली रहे हैं, लेकिन कड़ी मेहनत के कारण ही किस्मत बनी है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी भूमिका को ठीक से जानता है और जिस तरह से उन्होंने इसे अंजाम दिया, वह शीर्ष स्तर का था।’
प्रभसिमरन सिंह की जमकर तारीफ

श्रेयस (Shreyas Iyer) ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रभसिमरन सिंह की पारी की जमकर तारीफ की और कहा, ‘जिस तरह से प्रभसिमरन ने आज बल्लेबाज़ी की, वह काबिल-ए-तारीफ थी। उनके हर शॉट आंखों को सुकून देने वाले थे। उन्होंने दबाव में शानदार खेल दिखाया।’
इसके अलावा उन्होंने इस बात को स्वीकार किया है कि टीम को फील्डिंग के मामले में और जागरूक और सुधार की ज़रूरत है। ‘हमें सिर्फ एक चीज़ पर काम करना है, वो है फील्ड पर हमारी मूवमेंट और सजगता।’ अय्यर ने आखिरी में अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि, ‘आपको अपने आप पर भरोसा रखना होगा, अपने अंदर की आवाज़ सुननी होगी। ज़्यादा आंकड़ों और रिकॉर्ड्स के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है। अंत में सिर्फ एक चीज़ मायने रखती है, और वो है जीत।’
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान को मिली पहलगाम हमले की सजा, हाथ से फिसली इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी