2026 T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (2026 T20 World Cup) के लिए भारतीय टीम की तैयारी जोरों पर है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम कि कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते नजर आ सकते है। इसी कड़ी में सूर्या ने इस आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के 15 धुरंधरों को शॉर्टलिस्टेड कर लिया है। यह पहला मौका होगा जब सूर्या एक वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। टीम में युवाओं के साथ अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल सकता है।
हालांकि पूरी टीम मजबूत दिखाई दे रही है, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन पर फैंस, एक्सपर्ट्स और विरोधी टीमों की खास नजर रहेगी। ये 7 खिलाड़ी टूर्नामेंट का पासा पलटने का दम रखते हैं।
2026 T20 World Cup सूर्या ने चुने 15 धुरंधर

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। ऐसे में सूर्या एंड कंपनी 2026 टी20 वर्ल्ड कप (2026 T20 World Cup) में इस खिताब को बरकरार रखने की मंशा से मैदान में उतरेंगे। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि सूर्या इस टूर्नामेंट में जिस स्क्वाड के साथ उतरेंगे उसमें अनुभवी सितारों से लेकर युवा प्रतिभाओं का जबरदस्त तालमेल देखने को मिल सकता है। आइए जानते हैं कौन हैं वे 15 खिलाड़ी जो 2026 में भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने रणजी क्रिकेटर पर से हटाया आजीवन प्रतिबंध, जानिए क्या था 4 साल पुराना मामला
इन 7 खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
टी20 वर्ल्ड कप 2026 (2026 T20 World Cup) में इन 7 खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी उसमें सबसे पहला नाम सूर्यकुमार यादव का है। कप्तान के तौर पर सूर्या के लिए यह टूर्नामेंट एक बड़ी परीक्षा है। उनका आक्रामक बल्लेबाजी स्टाइल और नेतृत्व की कला टीम को चैंपियन बना सकती है।
“फिनिशर” की भूमिका में रिंकू सबसे बड़ा एक्स-फैक्टर होंगे। IPL में उनके धमाकेदार प्रदर्शन ने उन्हें फैंस का फेवरेट बना दिया है। वही ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक की भूमिका निर्णायक होगी। गेंद और बल्ले दोनों से वे मैच का पासा पलट सकते हैं।
केएल राहुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है, ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टी20 टीम में उनकी जल्द ही वापसी हो सकती है। अगर राहुल की वापसी होती है तो सबकी नजरे उनके प्रदर्शन पर होगी।
गेंदबाजी विभाग होगा मजबूत
स्पिन विभाग की कमान कुलदीप के हाथों में हो सकती है। उनके ‘चाइनामैन’ गेंदबाज़ी से विपक्षी बल्लेबाज़ों को परेशान होने की पूरी संभावना है। डेथ ओवर के स्पेशलिस्ट, बुमराह का फॉर्म भारत के खिताबी सफर के लिए बेहद अहम रहेगा।
उनकी यॉर्कर और अनुभव भारत का तुरुप का इक्का हो सकता हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया किन खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2026 में उतरती है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों के साथ हुई नाइंसाफी, कभी आउट नहीं हुए, फिर भी बाहर कर दिए गए