Suryakumar Yadav : एशिया कप 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुपर-4 में बांग्लादेश को 41 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनीं। मैच में जीत हासिल करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में धाकड़ खिलाड़ी की प्रशंसा करते हुए बड़ी बात कही है, आगे हम इसके बारें में विस्तार चर्चा करने वाले है।
सूर्यकुमार यादव ने स्टार खिलाड़ी पर दिया बड़ा बयान

24 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच में 41 रनों से जीत हासिल करने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने खुश होकर बड़ी बात कही। उन्होंने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने को लेकर कहा की,
“इस टूर्नामेंट में हमें पहले बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला। मेरा ख्याल है कि हमने सिर्फ ओमान के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी की थी, लेकिन सुपर फोर में हम पहले बल्लेबाज़ी करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि चीज़ें कैसे चलती हैं।
भारतीय बल्लेबाजी क्रम में परिवर्तन और शिवम दुबे के नंबर – 3 पर बल्लेबाजी करने को लेकर कहा की,
“उनकी गेंदबाज़ी लाइन-अप को देखते हुए — एक लेफ्ट आर्म स्पिनर और एक लेग स्पिनर था — मुझे लगता है कि दुबे उस स्थिति के लिए एकदम सही थे, खासकर 7 से 15 ओवर के बीच।”
धीमी आउटफील्ड पर कहा,
अगर आउटफील्ड तेज़ होती, तो स्कोर 180-185 तक जा सकता था, लेकिन हमारे पास जैसी गेंदबाज़ी लाइन-अप है, अगर हम 12-14 ओवर अच्छी गेंदबाज़ी करें, तो ज़्यादातर मौकों पर हम मैच जीत जाते हैं।”
बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाएं सूर्या
बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में भी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाएं। मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय कप्तान 11 गेंदों में सिर्फ 5 रन बना सकें। इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खाता भी नहीं खोल सके थे। ऐसे में फैंस यह उम्मीद कर रहे है की फाइनल से पहले सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में स्टार खिलाड़ी बड़ी पारी खेलकर फाइनल में एंट्री करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें : अभिषेक और कुलदीप ने किया कमाल, टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रन से हराकर फाइनल में की धमाकेदार एंट्री
ऐसा रहा मैच का हाल
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया (Team India) ने अभिषेक शर्मा की 75 रन और हार्दिक पांड्या की 38 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाएं। जवाब में बांग्लादेश की टीम 127 रनों पर ऑलआउट हो गई और मैच 41 रन से हार गई।
यह भी पढ़ें :वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान की हुई एंट्री, इस स्टार खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस