Champions Trophy 2025: भारतीय टीम को 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है और इस टूर्नामेंट के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट के लिए जल्द से जल्द स्क्वाड का भी ऐलान किया जाएगा। अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले भारत के कप्तान और उपकप्तान को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। तो आइए जानते है इस मेगा इवेंट में किन खिलाड़ियों को सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कमान…
Champions Trophy 2025 में कप्तान होगा ये खिलाड़ी
19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर उलती गिनती शुरु हो चुकी हैं। सभी क्लाफाई टीमों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। टीम इंडिया भी इस बार पाकिस्तान से साल 2017 का बदला लेने के लिए उतरेगी। जहां उन्हें फाइनल में पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त मिली थी। लेकिन, इस बार भारतीय टीम दोबारा इस गलती को नहीं दोहराना चाहेगी।
इन सब के बीच माना जा रहा है कि रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का कप्तान बनाए रखने पर फैसला हो चुका है। इस बात की घोषणा 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के कुछ दिनों बाद की गई थी।
यह भी पढ़ें: अक्षर-शमी को मिली जगह, जडेजा-पंत हुए बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI
बतौर कप्तान वनडे में शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का प्रदर्शन देश-विदेश में बेहद शानदार रहा है। व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित की कप्तानी के आंकडे़ भी इसकी गवाही देते है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम का वनडे जीत प्रतिशत 70.83 है। आपको बता दें, रोहित अब तक टीम इंडिया की 48 एकदिवसीय मुकाबलों में कमान संभाल चुके हैं, जिसमें 34 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, जबकि 12 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा हैं। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि वह एक बार फिर चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया की कमान संभालते नजर आयेंगे।
इस खिलाड़ी को मिली उपकप्तान की जिम्मेदारी
चैंपियंस ट्रॉफी में जहां रोहित शर्मा बतौर कप्तान जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे तो वही हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह डिप्टी की भूमिका निभाते नजर आ सकते है। आपको बता दें, कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में बुमराह उपकप्तान की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।
बुमराह पहले भी वनडे में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने 2023 में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में कप्तानी की शुरुआत की थी। बुमराह 2022 से टेस्ट क्रिकेट में लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: ‘टीम में रहने के लायक नहीं…’ विराट कोहली पर भड़के दिग्गज खिलाड़ी, उठाई टीम इंडिया से बाहर करने की मांग