Suryakumar Yadav: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब जीतने के साथ ही विराट कोहली, रविंद्र जडेजा के साथ – साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव को सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया की कमान सौंपी गयी।
मगर अब सूर्या (Suryakumar Yadav) के लगातार खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद अगले कप्तान की भी चर्चा तेज हो गई है। आइये आपको बताते हैं कि टी20 इंटरनेशनल में भारत का अगला कप्तान कौन होगा –
Suryakumar Yadav से छीनी जाएगी कप्तानी
गौरतलब है कि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को 2026 टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। मगर बल्लेबाजी में उनके निरंतर खराब प्रदर्शन के चलते उनकी कप्तानी पर तलवार लटकने लगी है। ऐसे में अगले टी20 कप्तान को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, इसमें हार्दिक पांड्या का नाम शामिल नहीं है, जिन्हें पहले ही नजरअंदाज किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें : ‘कुछ पता तो होता नहीं……’ केएल राहुल ने खोली टीम मालिकों की पोल, दिखाया आईपीएल का काला चेहरा
हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगा मौका
रोहित शर्मा के संन्यास से पहले उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पांड्या ही टीम इंडिया की कप्तानी किया करते थे। ऐसे में माना जा रहा था कि हार्दिक ही भारत के अगले टी20 कप्तान होंगे। मगर आखिरी समय में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को कप्तान बना दिया गया।
इसके पीछे की वजह हार्दिक का चोटिल करियर बताया गया। ऐसे में अब दोबारा भी पांड्या का कप्तान बनना असंभव सा नजर आ रहा है। उनके स्थान पर बीसीसीआई युवा खिलाड़िओं को भरोसा जाताना चाहेगी।
यह खिलाड़ी बनेगा अगले टी20 कप्तान
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल अपनी बल्लेबाजी से काफी कम समय में सफल हो गए हैं। उनके नाम ढेरों रिकॉर्ड दर्ज हैं। वहीं, उन्हें कप्तानी का भी काफी अनुभव है। घरेलू क्रिकेट में वे पंजाब की अगुआई करते हैं, जबकि आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं। ऐसे में अगर सूर्यकुमार यादव को हटाने की जरुरत पड़ती है, तो गिल नए कप्तान नियुक्त किया जा सकते हैं।
25 साल के शुभमन ने अब तक खेले 21 टी20 इंटरनेशनल में 30.42 की औसत और 139.27 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले।
यह भी पढ़ें : फिर फ्लॉप हुआ राहुल द्रविड़ का बेटा, बार-बार कटा रहा है नाक, 5 रन बनाकर तोड़ा पिता का घमंड