Captaincy Snatched From Rohit Sharma Amid Champions Trophy
Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने विजय रथ पर सवार है। उन्होंने पहले ग्रुप स्टेज के मुकाबले में बांग्लादेश को चित किया और फिर चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को भी धूल चटा दी। अब नीली जर्सी वाली टीम का सामना रविवार को न्यूजीलैंड से होना है। मगर इस महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। कप्तान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कप्तानी छीन कर एक अन्य दिग्गज को सौंपी गयी है।

Rohit Sharma के हाथ से गई कप्तान!

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को हैमस्ट्रिंग की समस्या हो गई थी, जिसके कारण उन्हें कुछ देर के लिए मैदान भी छोड़ना पड़ा था। मैच खत्म होने के बाद रोहित ने बताया कि उनकी चोट अब ठीक है, लेकिन यह पूरा सच नहीं लगता। बुधवार को उन्होंने प्रैक्टिस सेशन के दौरान बल्लेबाजी नहीं की। इसके बाद से ही उनकी फिटनेस को लेकर कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं। साथ ही रोहित की गैरमौजूदगी में कमान किसके हाथों में होगी यह भी बड़ा प्रश्न है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4,4… बाबर आजम का धमाका, गेंदबाजों को रिमांड पर लेते हुए खेली 266 रन की ऐतिहासिक पारी

यह खिलाड़ी संभालेगा कमान

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उपकप्तान नियुक्त किया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में उन्होंने ही स्टैंडबाय कप्तान की भूमिका निभाई। ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शुभमन को कप्तानी सौंपी जा सकती है। यह पहला मौका होगा जब गिल वनडे प्रारूप में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे। इससे पहले वे टी20 प्रारूप में भारत की अगुवाई कर रहे हैं।

प्लेइंग इलेवन में भी होगा बदलाव

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाहर होने से पूरी टीम का प्लेइंग कॉम्बिनेशन बदल सकता है। शुभमन गिल के साथ केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे, जबकि मध्यक्रम में ऋषभ पंत या वाशिंगटन सुन्दर में से किसी एक की एंट्री हो सकती है। ज्यादा संभावना ऋषभ पंत को लेकर है, क्योंकि केएल राहुल के ऊपर ओपनिंग और विकेटकीपिंग दोनों भार नहीं डाले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  VIDEO: सगी बेटी की हैवानियत देख लोग हुए हैरान, मां को बेरहमी से पीटा, बाल नोचे और दांतों से काटा