Captaincy Will Be Taken Away From Rohit Sharma In The Middle Of The Test Series
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारत के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी। कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला मुकाबला शानदार अंदाज में अपने नाम किया, लेकिन दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के साथ ही भारत के प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली। इसी क्रम में अब मेलबर्न टेस्ट के बाद हिटमैन के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने की तैयारी चल रही है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं –

रोहित से छीनी जाएगी कप्तानी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी श्रृंखला का चौथा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यहां भी मुकाबले के तीन दिन खत्म होने के बाद टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आ रही है। ऐसे में बीसीसीआई इस मैच के बाद रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी की समीक्षा कर सकती है और उनके रेड बॉल क्रिकेट के भविष्य पर बड़ा फैसला ले सकती है। इतना ही नहीं संभावना जताई जा रही है कि इस ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हिटमैन टेस्ट प्रारूप से संन्यास की भी घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने किया अपनी स्क्वाड में बड़ा बदलाव, रातों – रात अनाथ हुए 3 धाकड़ खिलाड़ी

अजीत अगरकर करेंगे मुलाकात

Rohit Sharma, Gautam Gambhir And Ajit Agarkar
Rohit Sharma, Gautam Gambhir And Ajit Agarkar

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय चयनसमिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर इस समय मेलबर्न में मौजूद हैं और मुकाबला खत्म होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनके टेस्ट करियर के भविष्य पर बातचीत कर सकते हैं। साथ ही दावा किया जा रहा है कि अगर भारत आगामी डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेला जाने वाला पांचवां टेस्ट रोहित के रेड बॉल क्रिकेट करियर का अंतिम मुकाबला हो सकता है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं हिटमैन

Rohit Sharma
Rohit Sharma

दरअसल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी भी चिंता का विषय बनी हुई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले 3 मुकाबलों में अब तक केवल 22 रन बनाए हैं। हिटमैन भले ही इस समय खराब फॉर्म में हैं, लेकिन उनका करियर रिकॉर्ड काफी जबरदस्त है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक खेले 66 टेस्ट मैचों की 114 पारियों में 41.25 की औसत से 4290 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के घर बजने वाली है शहनाई, होने वाले दूल्हे के साथ घर पहुंची सुहाना, VIDEO हुआ वायरल