Captains Of All The Teams Finalized For Ipl 2025
IPL 2025

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में फैंस को काफी बड़े फैसले देखने को मिल रहे हैं। अगले सीजन ऋषभ पंत, केएल राहुल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की जर्सी का रंग बदला हुआ नजर आएगा। अभी फ्रेंचाइजियां कुछ और खिलाड़ियों को खरीदेंगी, लेकिन सभी टीमों के कप्तानों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। आइये आपको बताते हैं कि किस टीम की कमान किसके हाथों में होगी –

चेन्नई सुपर किंग्स :

Chennai Super Kings
Chennai Super Kings

पीली जर्सी वाली टीम ने आईपीएल 2024 से पहले रुतुराज गायकवाड़ को कप्तान नियुक्त किया था। हालांकि सीएसके का प्रदर्शन उनकी अगुवाई में अच्छा नहीं रहा, लेकिन टीम ने एक बार फिर उनपर भरोसा जताने का फैसला लिया है।

दिल्ली कैपिटल्स:

दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को मेगा ऑक्शन में केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया। ऋषभ पंत को रिलीज करने के बाद डीसी को एक कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाजी की तलाश थी, जिसे राहुल ने पूरा कर दिया है।

गुजरात टाइटंस:

गुजरात टाइटंस ने भी आईपीएल 2024 से पहले शुभमन गिल को कप्तान बनाने का निर्णय लिया था। हालांकि, उनका यह फैसला सही नहीं बैठा। गुजरात प्लेऑफ तक भी जगह नहीं बना पाई। मगर इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने एक बार फिर गिल पर भरोसा जताने का फैसला लिया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स:

Kolkata Knight Riders
Kolkata Knight Riders

आईपीएल 2024 का ख़िताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन से पहले अपने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। ऐसे में उन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए नए कप्तान की तलाश है। केकेआर ने शुक्रवार को मेगा ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि उन्हें ही टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

मुंबई इंडियंस:

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था। अब नीली जर्सी वाली टीम ने उन्हें एक बार फिर रिटेन किया है, तो उनका ही कप्तान बने रहना लगभग तय है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स:

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे महंगी खरीद करते हुए ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये खर्च कर अपने खेमे में शामिल किया। ऐसे में पक्का हो चुका है कि एलएसजी ऋषभ को अपना अगला कप्तान बनाने पर विचार कर रही है।

यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा नहीं डालेंगी चहल को घास, फिल्म इंडस्ट्री में मिला डेब्यू, इस एक्टर के करेंगी रोमांस

पंजाब किंग्स:

Punjab Kings
Punjab Kings

पंजाब किंग्स ने भी कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का ख़िताब जीताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को अपने खेमे में शामिल करने के लिए मोटा पैसा खर्च किया। इसलिए उन्हें टीम की कमान सौंपा जाना पक्का माना जा रहा है।

राजस्थान रॉयल्स:

संजू सैमसन ने पिछले लम्बे समय से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं। इस बार (IPL 2025 में ) भी गुलाबी जर्सी वाली टीम ने उनपर ही भरोसा करने का फैसला लिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत या केएल राहुल में से कोई भी बड़ा खिलाड़ी खरीदने में सफल नहीं हो पाई। ऐसे में समझा जा रहा है कि आरसीबी का मैनजमेंट एक बार फिर विराट कोहली को कप्तानी संभालने के लिए कह सकता है।

सनराइजर्स हैदराबाद:

Sunrisers Hyderabad
Sunrisers Hyderabad

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में पैट कमिंस की कप्तानी में काफी जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया था और उन्होंने मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन कर साफ कर दिया कि अगले सीजन (IPL 2025) में भी ऑरेंज आर्मी की कमान उन्ही के हाथों में होगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025: फ्री में खेलने को राजी है यह खूंखार खिलाड़ी, लेकिन कोई फ्रेंचाइजी नहीं डाल रही घास

"