Yashasvi Jaiswal: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मैच पर्थ में खेल जा रहा है। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में विस्फोटोक बल्लेबाजी करते हुए भारतीय स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कंगारू टीम के खिलाफ शतक जड़ दिया है।
जिसके बाद से चर्चा हो रही है कि वह टीम इंडिया के दो युवा खिलाड़ियों का करियर खत्म कर सकते है। तो आइए जानते है कौन है वो दो खिलाड़ी जिनका करियर हो सकता है खत्म…
इन दो खिलाड़ियों करियर हुआ खत्म
1. अभिमन्यु ईश्वर
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था तब उस टीम में तीसरे ओपनर के रूप में अभिमन्यू ईश्वरन का भी चयन किया गया था। आपको बता दें, अभिमन्यू ने घरेलू स्तर पर गजब के प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई थी, लेकिन जब वो इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मैदान पर उतरे तब उनका बल्ला खामोश हो गया
और वो खुद को साबित करने में नाकामयाब नजर आए। अब ऐसे में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कंगारुओं के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि शायद ही अभिमन्यु को इस टेस्ट सीरीज में प्लेइंग 11 में मौका मिले।
2. साई सुदर्शन
हाल ही में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हुई अनौपचारिक सीरीज में हली पारी में शतक लगाने वाले साई सुदर्शन दूसरी पारी में 35 गेंदों पर सिर्फ़ 21 रन ही बना पाए। सुदर्शन का ये प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा। अब ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की शतकिया पारी के बाद माना जा रहा है कि शायद ही सुदर्शन को इस सीरीज में ओपनिंग करने का मौका मिलेगा।
Yashasvi Jaiswal का क्रिकेट करियर
यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के क्रिकेट करियर की बात करे तो उन्होंने अब तक 15 टेस्ट मैचों में 58.35 की औसत से 1517 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 दोहरे शतक समेत 4 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं। टेस्ट क्रिकेट में यशस्वी जायसवाल का बेस्ट स्कोर 214 रन है।