Indian Cricketer

Indian Cricketer : भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली हार से उबरी नहीं है। वहीं इसके बाद टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती चैंपियंस ट्रॉफी है जो फरवरी में शुरू होने जा रही है। वहीं इससे पहले अपनी परख के लिए इंग्लैंड सीरीज भी सामने है। इन सभी चुनौतियों के होते हुए भी कुछ भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) के ऊपर अब संकट के बादल गहराए हुए है।

क्रिकेट मैनेजमेंट ने कठोर निर्णय लेते हुए कुछ खिलाड़ियों के करियर को हमेशा के लिए खत्म कर दिया है। आज हम उन खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिनका करियर टीम मैनेजमेंट ने समय से पहले ही खत्म कर दिया है।

मनोज प्रभाकर

Indian Cricketer
अपने जमाने के मशहूर क्रिकेटर (Indian Cricketer) मनोज प्रभाकर को टीम इंडिया से हमेशा के लिए बैन कर दिया गया था। उनका ये नाम 2000 में फिक्सिंग कांड में आया था। मनोज प्रभाकर नाम मैच फिक्सिंग में आया था। वर्तमान में मनोज प्रभाकर नेपाल की राष्ट्रीय टीम के कोच हैं।

श्रीसंत

Indian Cricketer

पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) श्रीसंत भी इसी लिस्ट में शामिल है। उन्होंने आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए मैच फिक्सिंग की थी। इसके बाद श्रीसंत का नाम काफी बदनाम किया गया था। जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

अजय जडेजा

Indian Cricketer

पूर्व खिलाड़ी अजय जडेजा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल होता है। अजय जडेजा पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) रहे हैं जिन्होंने अन्य भारतीय क्रिकेटरों के साथ मिलकर मैच फिक्सिंग की थी। इसके बाद उन्हें 5 साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था।

नयन मोंगिया

Indian Cricketer

1984 में मैच फिक्सिंग के कारण उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। वर्तमान में नयन मोंगिया कोच के तौर पर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। अपने जमाने के वह शानदार बल्लेबाज और विकेटकीपर थे। जिन्होंने एशिया कप में भारतीय क्रिकेट (Indian Cricketer) टीम के लिए मैच खेला था।

मोहम्मद अजहरुद्दीन

Indian Cricketer

मशहूर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी (Indian Cricketer) रहे मोहम्मद अजहरुद्दीन पर भी आजीवन प्रतिबंध लगा था। वह भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रह चुके हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन एक शानदार खिलाड़ी थे, उनका नाम अजय जडेजा के साथ मैच फिक्सिंग में आया था।

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड की वो हसीनाएं, जिन्होंने तलाक के बाद करोड़ों की एलिमनी को मारी लात, महिलाओं का बढ़ाया मान