Career Of These 3 Batsmen Ended With Shubman Gill'S Century
Shubman Gill

Shubman Gill: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चितम्बरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान भारत काफी मजबूत पोजीशन में नजर आ रहा है। बांग्लादेश को अंतिम पारी में 515 रन का टारगेट दिया गया है। दूसरी पारी में मेजबानों के लिए ऋषभ पंत और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार शतकीय पारी खेली।

गिल ने 176 गेंदों पर 10 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 119 रन की इनिंग खेली। इसके साथ ही उन्होंने अपने आलोचकों की भी बोलती बंद कर दी है। वहीं, कुछ खिलाड़ियों का टीम इंडिया में आने का सामना भी टूट गया है।

इन खिलाड़ियों का खत्म हुआ करियर

1. रुतुराज गायकवाड़ :

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) का प्रतिस्पर्धी माना जाता है। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले दो मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन भी दिखाया। मगर अब शुभमन गिल ने अपने शानदार शतक से कुछ समय तक भारतीय स्क्वाड में अपनी जगह पक्की कर ली है। ऐसे में इस शतक ने गायकवाड़ का टीम इंडिया में एंट्री का सपना ध्वस्त कर दिया है।

यह भी पढ़ें : कंगारुओं की लंका लगाने को तैयार है टीम इंडिया का नया बुमराह, मजबूरी के आगे नहीं टेके घुटने, अब मचा रहा है धमाल

2. अभिमन्यु ईश्वरन :

Abhimanyu Easwaran
Abhimanyu Easwaran

29 साल के अभिमन्यु ईश्वरन का भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्हें भी गिल के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा था। वे दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने इंडिया B के लिए शानदार 157* रन की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दे दिया है। मगर शुभमन गिल (Shubman Gill) के इस शतक के साथ ही उन्हें भारतीय स्क्वाड में अपने मौके के लिए और अधिक इंतजार करना होगा।

3. चेतेश्वर पुजारा :

Cheteshwar Pujara
Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा लम्बे समय से भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते आए हैं। मगर अब शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उनकी जगह ले ली है। हालांकि, माना जा रहा था कि अगर गिल फ्लॉप होते हैं, तो पुजारा को एक बार फिर टीम इंडिया का टिकट मिल सकता है। लेकिन अब गिल ने अपनी शतकीय पारी से चेतेश्वर पुजारा की वापसी के दरवाजे भी बंद कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें : जारी हुआ एशिया कप 2024 का कार्यक्रम, इस दिन खेला जाएगा IND vs PAK हाईवोल्टेज मुकाबला, देखिए पूरा शेड्यूल

"