Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में जुड़े समाचारों से खबरों का बाजार गर्म है। आए दिन इस मेगा इवेंट की नयी अपडेट सामने आ रही हैं और फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं। मगर इसी बीच भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर भी आई है। टीम इंडिया के तीन दिग्गज खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं ये खिलाड़ी और ये संन्यास लेने का फैसला क्यों कर सकते हैं –
ये खिलाड़ी लेंगे रिटायरमेंट
1.रोहित शर्मा :
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा कर दी थी। वहीं, अब उनकी खराब फॉर्म को देखते हुए फैंस उनकी वनडे टीम में भी जगह पर सवाल उठा रहे हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद माना जा रहा है कि हिटमैन जल्द ही संन्यास का फैसला ले सकते हैं और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को इसके लिए उपयुक्त मौके के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: वरूण धवन के लिए नया साल बना काल, पहले ही महीने में हुआ 160 करोड़ का नुकसान, वजह जान रह जाएँगे हैरान
2.विराट कोहली:
विराट कोहली भी टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट ले चुके हैं और वे भी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। मगर उनकी फिटनेस को देखते हुए माना जा रहा है कि वे आसानी से 2027 तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं। हालांकि, पिछले कुछ समय में कोहली का अपने परिवार के प्रति समर्पण बढ़ा है। वे छोटी से छोटी छुट्टी का फायदा उठाकर अपने परिवार के पास लंदन पहुंच जाते हैं। ऐसे में अपना वर्कलोड कम करने के लिए विराट चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के बाद वनडे प्रारूप से संन्यास ले सकते हैं।
3.रविंद्र जडेजा:
रविंद्र जडेजा भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे प्रतिभाशाली ऑलराउंडर्स में से एक हैं। 36 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस का कोई जवाब नहीं है। जड्डू ने भी टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया है। ऐसे में वे टेस्ट प्रारूप अपने करियर को लम्बा करने के लिए वनडे से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। यही वजह है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को उनके अंतिम एकदिवसीय टूर्नामेंट के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: 59 की उम्र में मौत से डर रहे हैं सलमान खान, जान बचाने के लिए अपने चारों ओर बनाया ये खास घेरा