Career Of These 3 Players Ended With Nitish Kumar Reddy'S Century
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। यहां भारत के लिए मैच की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। मगर युवा हरफनमौला खिलाड़ी नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddya) ने शतक जड़ते हुए भारत को कुछ हद तक दबाव से बाहर निकाल दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नितीश 176 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के की मदद से 105* रन बनाकर नाबाद हैं। अपनी इस सेंचुरी के साथ ही टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म हो गया है।

इन खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म

शिवम दुबे:

Shivam Dube
Shivam Dube

नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने यह शतक जड़ते हुए बता दिया है कि टीम इंडिया में तेज गेंदबाजी के साथ निचले क्रम में बैटिंग करने वाले हरफनमौला खिलाड़ी की तलाश खत्म हो चुकी है। इससे पहले शिवम दुबे को वनडे और टी20 में यह जिम्मेदारी दी गयी थी एवं उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी आजमाने की योजना चल रही थी, लेकिन अब उन्हें रेड बॉल क्रिकेट में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें: कपूर खानदान का ये सितारा बॉलीवुड के तीनों खान के साथ कर चुका हैं काम, 44 की उम्र में भी नहीं कम हुआ उसका चार्म

विजय शंकर:

Vijay Shankar
Vijay Shankar

धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर पिछले लम्बे समय से भारतीय स्क्वाड में अपनी जगह वापस हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर अब नितीश कुमार (Nitish Kumar Reddy) के शतक के साथ ही उनकी वापसी लगभग असंभव हो गई है।

अरशींन कुलकर्णी :

Arshin Kulkarni
Arshin Kulkarni

19 साल के अरशींन कुलकर्णी तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी करने की भी क्षमता रखते हैं। घरेलू क्रिकेट में उनके आंकड़ें काफी अच्छे हैं। उन्हें भविष्य का स्टार खिलाड़ी माना जा रहा था। मगर अब नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के धमाकेदार प्रदर्शन के चलते उन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सैम कोंस्टास को कंधा मारना विराट कोहली को पड़ा भारी, ICC ने सुनाई बड़ी सजा