Career Of These 3 Players Of Team India Will End At Young Age

Team India: टीम इंडिया ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज 4 – 1 से जीत ली है। अब भारतीय टीम का अगला असाइनमेंट श्रीलंका दौरा है, जहां उन्हें 3 मैचों की टी20 और इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी है। इस दौरे के साथ ही टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर भी अपना कार्यकाल संभाल लेंगे।

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) एक नई सोच और अलग मानसिकता के खिलाड़ी माने जाते हैं। ऐसे में उनकी कोचिंग में भी यह सब चीजें नजर आ सकती है। माना जा रहा है कि ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खराब प्रदर्शन दिखाने वाले कुछ युवा खिलाड़ियों को ड्रॉप कर सकते हैं।

1. रियान पराग :

Riyan Parag
Riyan Parag

22 साल के रियान पराग (Riyan Parag) के लिए ज़िम्बाब्वे दौरा अच्छा नहीं गुजरा। उन्हें आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने के बाद टीम इंडिया (Team India) में एंट्री दी गई। मगर अपनी डेब्यू सीरीज में फ्लॉप साबित हुए हैं। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 में महज 2 (3) रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें दूसरे मुकाबले में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। तीसरे और चौथे टी20 से उन्हें ड्रॉप कर दिया गया, जबकि आखिरी टी20 में 24 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ उन्हें मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान आना ही पड़ेगा, PCB ने भारत को दी धमकी, अगर नहीं माना कहना…..

2. तुषार देशपांडे :

Tushar Deshpande
Tushar Deshpande

आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) के लिए ज़िम्बाब्वे दौरा अच्छा नहीं गुजरा। उन्हें श्रृंखला के चौथे मैच में डेब्यू का मौका मिला, लेकिन इस मैच में खुद को साबित नहीं कर पाए। 2 मैचों में उन्होंने उन्होंने महज 2 विकेट झटके और उनकी गेंदबाजी में धार भी नजर नहीं आई। ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज उनके खिलाफ आसानी से शॉट खेल रहे थे। ऐसे में गौतम गंभीर उन्हें भी टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप कर सकते हैं।

3. रुतुराज गायकवाड़ :

Ruturaj Gaikwad
Ruturaj Gaikwad

युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए ज़िम्बाब्वे दौरा काफी अच्छा रहा। उन्होंने सीरीज के दूसरे मुकाबले में 47 गेंदों पर 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77* रन, जबकि तीसरे मैच में 28 बॉल में 4 चौके और 3 छक्के जड़ते हुए 49 रन की तूफानी इनिंग खेली।

मगर प्लेइंग कॉम्बिनेशन को देखते हुए उनके लिए टीम में जगह बनती नजर नहीं आ रही है। ऐसे में उन्हें मजबूरी में टीम से ड्रॉप करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : ज़िम्बाब्वे को रौंदने के बाद शुभमन गिल ने श्रीलंका के लिए जारी की चेतावनी, कहा ‘अगला नंबर तुम्हारा….

"