Team India: टीम इंडिया (Team India) में इस वक्त एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से निरंतर टीम में मौका हासिल किया है. यही वजह है कि भारत कई टूर्नामेंट और सीरीज में जीत हासिल कर रहा है लेकिन इन सब के बीच देखा जाए तो पांच ऐसे टैलेंटेड खिलाड़ी मैनेजमेंट के पास मौजूद है जिनका करियर अब अंधकार में नजर आ रहा है. कोच गौतम गंभीर के रहते इन खिलाड़ियों की टीम में वापसी बिल्कुल भी संभव नहीं मानी जा रही है.
Team India: युजवेंद्र चहल
टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं और इस बार जब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में इस खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया तो ऐसा लगता है कि वह बीसीसीआई के भविष्य की रणनीतियों में शामिल नहीं है.
लगातार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दमदार खेल दिखाने वाले युजवेंद्र चहल के हाथ लगातार मायूसी लग रही है जिनकी गिनती भारत के दिग्गज गेंदबाजों में होती है, लेकिन पिछले कुछ सालों में स्पिनर गेंदबाज के रूप में उनके लिए टीम के दरवाजे बंद हो चुके हैं जिसके बाद अब उनके पास संन्यास के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा.
मयंक अग्रवाल
हाल ही में इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है जिसके बाद से ही स्पष्ट रूप से माना जा रहा है कि बहुत जल्द मयंक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं, क्योंकि अब इन्हें भी पता चल चुका है कि मैनेजमेंट इन्हें टीम (Team India) में दोबारा से मौका नहीं देने वाली है.
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 21 मैच खेलते हुए 1488 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल को इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए में भी शामिल नहीं किया गया जिनकी उम्मीदों को जोरदार झटका लगा है.
चेतेश्वर पुजारा
टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में एक से बढ़कर एक कारनामा करने वाले चेतेश्वर पुजारा काफी लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं, जिन्होंने 2023 में टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला था. उसके बाद से ही टीम से ड्रॉप चल रहे हैं. घरेलू क्रिकेट खेलने के बावजूद भी उन्हें मौके नहीं मिल रहे है जिससे इस खिलाड़ी के पास संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है.
अजिंक्य रहाणे
ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया (Team India) को जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले अजिंक्य रहाणे ने 2023 में आखिरी मुकाबला खेला था, उसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया जहां नए खिलाड़ियों को अब चयनकर्ता केवल टीम में मौके दे रही है जिस कारण रोहित शर्मा की तरह अजिंक्य रहाणे के पास अब संन्यास के अलावा और कोई विकल्प नहीं बचा है.
इशांत शर्मा
भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा एक समय अपनी गेंदबाजी के लिए काफी ज्यादा चर्चा में रहते थे जो लगातार टीम इंडिया (Team India) में मौका पा रहे थे लेकिन पिछले कई सालों से अपनी गेंदबाजी से ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पा रहे हैं जिस कारण टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल हो रहा है. साथ ही साथ भारत के पास इस वक्त अच्छे तेज गेंदबाज मौजूद है जिसे मैनेजमेंट लगातार मौका देते नजर आ रही है.
Read Also: अपनी हरकतों की वजह से बैन हुए 5 क्रिकेटर, दुनियाभर में शर्मसार हुआ क्रिकेट