Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। टीम इंडिया इस श्रृंखला में फिलहाल 2 – 1 से पीछे हैं और उन्हें बीजीटी रिटेन करने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। यही वजह है कि इस मैच के लिए भारत अपनी प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव किये हैं। बताया जा रहा है कि टीम इंडिया यह श्रृंखला हार जाती है तो कई दिग्गज खिलाड़ियों का करियर भी खत्म हो जाएगा। आइये आपको बताते हैं कि किन खिलाड़ियों के करियर के ऊपर खतरा मंडरा रहा है।
इन खिलाड़ियों के करियर पर लगा दांव
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने कई युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना, जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे सीनियर खिलाड़ियों को नजर अंदाज कर दिया गया। अब अगर भारत सिडनी टेस्ट (Sydney Test) जीतकर बीजीटी रिटेन करने में सफल नहीं होता है, तो सलेक्टर्स फ्लॉप खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन ले सकते हैं। इस सूची में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम भी शामिल है। इसके अलावा मोहम्मद सिराज के ऊपर भी तलवार लटक रही है।
यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल
खुद भी संन्यास ले सकते हैं ये खिलाड़ी
सिडनी टेस्ट (Sydney Test) खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी खुद ही संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं। रविंद्र जडेजा, अभिमन्यु ईश्वरन और प्रसिद्ध कृष्णा रिटायरमेंट ले सकते हैं। अभिमन्यु को स्क्वाड में शामिल किये जाने के बावजूद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है, जबकि जडेजा और कृष्णा लगातार अंदर बाहर हो रहे हैं। ऐसे में ये धाकड़ खिलाड़ी क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला ले सकते हैं।
यह दिग्गज भी देगा झटका
टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने इस श्रृंखला में 12.65 की औसत से 31 विकेट हासिल किये हैं, जिसमें 3 फाइव विकेट हॉल भी शामिल हैं। इतना ही नहीं जस्सी को जब भी बल्ले से कमाल दिखाने को मौका मिला, तो उन्होंने निराश नहीं किया। हालांकि, बढ़ते वर्कलोड के कारण सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के बाद वे भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘रोहित कोई महान नहीं है..’ भारतीय कप्तान पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, खूब सुनाई खरी-खोटी