Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग का पहला सीजन 2008 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक इस रंगा रंग टूर्नामेंट ने कई खिलाड़ियों के करियर को पंख दिए हैं। फ़िलहाल आईपीएल का 17वां सीजन जारी है, जहां कई सारे युवा पहली बार दुनिया को अपनी प्रतिभा का परिचय दे रहे हैं, जबकि कई दिग्गज खिलाड़ी आखिरी बार धमाल मचा रहे हैं। इसी क्रम में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एक सीनियर खिलाड़ी का आईपीएल करियर भी समाप्त हो चुका है। इस खिलाड़ी ने इस सीजन 4 मुकाबले खेल लिए हैं, लेकिन अब उसको आगे मौका मिलना लगभग असंभव है।
खत्म हुआ Mumbai Indians के इस खिलाड़ी का करियर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) ने आईपीएल 2024 में 4 मुकाबले खेले, लेकिन वे अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं हो सके। उन्होंने 4 मैचों में केवल 2 विकेट झटके। वहीं, इस दौरान उन्होंने 11.50 की बेहद महंगी इकॉनमी से रन खर्च किए। पीयूष के इस प्रदर्शन का असर टीम पर दिखाई दिया। मुंबई को टूर्नामेंट के शुरुआती 3 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा।
ऐसे में टीम मैनजमेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ हालिया मुकाबले में चावल प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया। अब उनकी फॉर्म और उम्र को देखते हुए टीम में वापसी करना उनके लिए लगभग नामुमकिन है।
ऐसा रहा है आईपीएल में सफर
35 साल के पीयूष चावल ने 2008 से लेकर 2021 तक लगातार सभी आईपीएल सीजन में हिस्सा लिया। मगर आईपीएल 2022 में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, फिर आईपीएल 2023 में उन्होंने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए शानदार प्रदर्शन दिखाया। दाएं हाथ के लेग स्पिनर ने पिछले साल 16 मैचों में 8.11 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 22 विकेट हासिल किए थे। आपको बता दें कि पीयूष ने अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेल चुके हैं।
शानदार है पीयूष चावला के आंकड़ें
पीयूष चावला ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक खेले 185 मैचों में 7.96 की इकॉनमी और 27.13 की औसत से रन खर्च करते हुए 181 विकेट झटके हैं। वहीं, टीम इंडिया के लिए उनके प्रदर्शन की बात करें, तो 3 टेस्ट मैचों में उन्होंने 7 विकेट, 25 एकदिवसीय मैचों में 32 विकेट और 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 4 विकेट झटके हैं। इसके अलावा फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए समेत पूरे डोमेस्टिक सर्किट में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
यह भी पढ़ें : हार से परेशान हुए विराट कोहली ने लिया फैसला, IPL 2025 में RCB नहीं इस टीम के लिए खेलेंगे क्रिकेट!