Carry-Minati-Is-Owner-Of-Crores-You-Will-Be-Surprised-To-Know-His-Net-Worth

Carry Minati: कैरी मिनाटी एक ऐसा नाम है जिसकी लोकप्रियता किसी फिल्मस्टार से कम नहीं है। खासकर युवा कैरी और यूट्यूब पर उसके कंटेंट को बहुत पसंद करते है। फैंस को हमेशा कैरी की वीडियो का इंतजार रहता है। यही कारण है कि कैरी मिनाटी (Carry Minati) के फैंस हमेशा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं। एक सवाल जो फैंस के दिमाग में हमेशा रहता है कि कैरी की नेट वर्थ क्या है और ये हो क्यों भी ना। आखिरकार 22 साल की उम्र में कैरी के यूट्यूब पर 40 मिलियन से अधिक सब्सकराइबर हैं।

कौन हैं Carry Minati उर्फ अजय नागर

https://www.instagram.com/p/C4x8j-DL2Cz/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

कैरी मिनाट (Carry Minati) का असली नाम ‘अजय नागर’ (Ajay Nagar) है। वे हरियाणा के फरीदाबाद के रहने वाले हैं। कैरी का जन्म 12 जून 1999 को हुआ था। अपने यूट्यूब करियर की शुरूआत से पहले, उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की। उन्होंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं दी क्योंकि उन्हें डर था कि परीक्षा में अच्छा नहीं कर पाएंगे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली थी। कैरी मिनाटी के बड़े भाई, यश नागर, एक संगीत निर्माता और संगीतकार, विली फ्रेंजी के रूप में उनके साथ काम करते थे। कैरी ने जब दस साल की उम्र में यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करना शुरू किया, तो इसकी शुरूआत उन्होंने अपने पहले यूट्यूब अकाउंट STeaLThFeArzZ पर फुटबॉल ट्यूटोरियल से की।

फेमस यूट्यूबर हैं कैरी मिनाटी

https://www.instagram.com/p/C0WAXM5ysXH/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

कैरी मिनाटी (Carry Minati) से जुड़ा एक और बेहद इंटेस्टिंग फैक्ट ये है कि देश में जब टिकटॉक को लेकर बहस छिड़ी हुई थी तब उनका बनाया एक वीडियो YouTube vs TikTok-The End लगभग 70 मिलियन व्यूज लेकर आया था। उनका मुख्य यूट्यूब चैनल 2014 से चल रहा है। कैरी ने 2014 में एडिक्टेडए 1 नाम से एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां उन्होंने वीडियो गेम क्लिप और रिएक्शन वीडियो पोस्ट किए। वह मई 2021 में 30 मिलियन और अगस्त 2023 में 40 मिलियन सब्सक्राइबर्स के आंकड़े तक पहुंच गए हैं।

“मुझे कोई डर नहीं है”, अपनी कप्तानी में पहला मैच जीतते ही ऋतुराज गायकवाड के बिगड़े बोल! धोनी पर दिया चौंकाने वाला बयान

इतने करोड़ के मालिक हैं Carry Minati

https://www.instagram.com/p/CpFg7wXM5Ds/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MzRlODBiNWFlZA==

बहरहाल, कैरी मिनाटी (Carry Minati) की सालाना इनकम की बात करें तो यह कई कंपनियों के बड़े सीईओज से भी ज्यादा कमाते हैं। जी हां, मीडियो रिपोर्ट्स की मानें तो कैरी मिनाटी की सालाना इनकम लगभग 3 करोड़ रुपए है। बताया जाता है कि कैरी मिनाटी हर महीने लगभग 25 लाख रुपए की कमाई करते हैं। वहीं, यदि देश के इस चोटी के यूट्यूबर की नेटवर्थ की बात करें तो कैरी मिनाटी के पास 32 करोड़ रुपए की नेटवर्थ है। आपको बता दें कि कैरी मिनाटी बॉलीवुड स्टार्स सनी देओल और ऋतिक रोशन की मिमिक्री भी बहुत अच्छी कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें: इन पांच टीमों के नाम दर्ज है IPL इतिहास में सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड, लिस्ट में RCB का नाम है टॉप पर शामिल