Gautam Gambhir: टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का कार्यकाल शुरू हुए अभी केवल 6 महीने हुए हैं। उन्होंने जुलाई 2024 में राहुल द्रविड़ के बाद यह जिम्मेदारी संभाली थी। मगर इस दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। श्रीलंका दौरे में वनडे सीरीज में हार हो या न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वाइटवाश टीम इंडिया का प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है। वहीं, अब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद गौतम गंभीर के ऊपर बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद लिया जाएगा एक्शन
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब है। वे अब तक खेले गए 4 में से केवल 1 मुकाबला जीत पाए और डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से लगभग बाहर हो चुके हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हेड कोच गौतम गंभीर के पास अपनी कुर्सी बचाने के लिए बेहद कम समय है और उनके खिलाफ बीसीसीआई जल्द ही बड़ा एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। वहीं, टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से भी अनबन की खबरें बाहर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: जेल की हवा खाने के बाद भी नहीं सुधरा शाहरूख खाल का लाल आर्यन, शराब के नशे में लड़खड़ाते हुए VIDEO वायरल
बीसीसीआई लेगा एक्शन
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से दावा किया गया है गौतम गंभीर के पास केवल चैंपियंस ट्रॉफी तक का समय है। अगर 3 जनवरी से शुरू होने जा रहे सिडनी टेस्ट से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम इंडिया में सुधार नहीं दिखा तो गंभीर को मुख्य कोच के पद से हटाया जा सकता है।
बताया जा रहा है कि बीसीसीआई अध्यक्ष रॉजर बिन्नी ने अब तक कोई सीधा फैसला नहीं लिया है और फिलहाल जय शाह के बाद अंतरिम सचिव बोर्ड का काम संभाल रहे हैं। हालांकि, जल्दी ही एक स्थायी सचिव की नियुक्ति की जानी है और इसके बाद कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
ड्रेसिंग रूम का माहौल भी हुआ खराब
आपको बता दें कि टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से भी अनबन की ख़बरें सामने आ रही हैं। गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ एवं रवि शास्त्री की तरह खिलाड़ियों से खुलकर बातचीत नहीं कर रहे हैं, जिससे टीम में असुरक्षा का भाव बढ़ गया है। वहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार मेलबर्न टेस्ट में मिली हार के बाद द्रविड़ ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को जमकर फटकार भी लगाई थी।
यह भी पढ़ें: 2025 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल जारी, 5 खतरनाक टीमों के खिलाफ भारत खेलेगा 9 टेस्ट, 12 ODI और 18 T20