Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन हो चुका है। खिताबी मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। अब अगला आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियन ट्रॉफी है, जो अगले साल पाकिस्तान में खेला जाना है। इस मेगा इवेंट में भारत समेत 8 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हे 2 ग्रुप में बांटा गया है।

आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का आयोजन 2017 में किया गया था, तब पाकिस्तान ने भारत को हराकर ख़िताब अपने नाम किया। इसके बाद 2021 में कोरोना के चलते टूर्नामेंट को रद्द करना पड़ा। हालांकि, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

इस दिन होगा IND vs PAK

Ind Vs Pak
Ind Vs Pak

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन पाकिस्तान में होगा। ऐसे में भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर संशय जताया जा रहा है। फ़िलहाल आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टूर्नामेंट का ड्राफ्ट कार्यक्रम बीसीसीआई को भेज दिया है, जिसकी मंजूरी का इन्तजार किया जा रहा है।

इस ड्राफ्ट कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी को होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 1 मार्च को लाहौर में होगा। सिर्फ यही नहीं टीम इंडिया अपने शेष सभी मैच लाहौर में ही खेलेगी। गौरतलब है कि लाहौर भारतीय सीमा के बेहद करीबी है, ऐसे में किसी भी खतरे की स्थिति में भारतीय खिलाड़ियों को जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : खोपड़ी हुई फ्रैक्चर, दिल की धड़कन भी बंद, क्रिकेट के मैदान पर हुए जानलेवा हादसे ने थामी फैंस की सांसें

Champions Trophy 2025 के ग्रुप –

Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

ग्रुप A

भारत
पाकिस्तान
बांग्लादेश
न्यूजीलैंड

ग्रुप B

ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका
इंग्लैंड
अफगानिस्तान

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (WK), केएल राहुल (WK), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़ें : टी20 से संन्यास लेने के बाद IPL 2025 में नहीं खेलेंगे रोहित शर्मा! हार्दिक पांड्या की वजह से लिया ये फैसला

"