चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आगाज टीम इंडिया ने बड़े ही शानदार तरीके से किया जहां बांग्लादेश और फिर पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया को अपना तीसरा मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. इसे जीतने के बाद वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. हालांकि इस मुकाबले से पहले भारतीय खेमे में एक अलग ही चर्चा हो रही है.
टीम इंडिया का एक बहुत बड़ा मैच विनर खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर हो सकता है. इस खिलाड़ी ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ भी अच्छी लय में नजर आए. ऐसे में इस खिलाड़ी का चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के बीच बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक जोरदार झटका माना जा रहा है.
Champions Trophy 2025: बाहर होगा यह स्टार खिलाड़ी
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं मोहम्मद शमी है जो पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने के दौरान थोड़े असहज नजर आए. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पांचवें ओवर में झटका लगा जहां मोहम्मद शमी अचानक मैदान छोड़कर चले गए.
उन्हें पैर में थोड़ी परेशानी दिखी जिसके बाद जैसे तैसे उन्होंने ओवर समाप्त किया और फिर वहां से चले गए. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने पांच वाइड गंदे भी फेंकी. तीसरे ओवर के दौरान उनके घुटने में कुछ तकलीफ महसूस हुई जिसके बाद फिजियो उन्हें देखने मैदान पर भी आए. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका प्लेइंग इलेवन में खेलना मुश्किल दिख रहा है.
14 महीने बाद की टीम में वापसी
लगभग 14 महीने बाद मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में चोट से वापसी की है. दरअसल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद उनके टखने का ऑपरेशन हुआ था. यही वजह है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटने के लिए उन्हें 1 साल से ज्यादा का समय लगा. उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में 9 किलो वजन कम करने के लिए हर दिन 8 घंटे की ट्रेनिंग की है, तब जाकर उन्हें टीम इंडिया में चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए वापसी का मौका मिला.
Read Also: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा लेंगे संन्यास, गिल नहीं, यह खिलाड़ी होगा नया ODI कप्तान