Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी जहां इस मुकाबले से पहले देखा जाए तो मैनेजमेंट के लिए बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनना बहुत बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि कई ऐसे खिलाड़ी है जो शानदार फार्म में होने के साथ ही प्लेइंग 11 में जगह पाने के दावेदार है. यही वजह है की प्लेइंग 11 चुनना मैनेजमेंट के लिए किसी बड़े सिर दर्द से काम नहीं होगा.
Champions Trophy 2025: 3 पेसर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया
आपको बता दे की हार्दिक पांड्या के रूप में भारत के पास इकलौता पेस ऑलराउंडर टीम में है. वही कुलदीप यादव स्पिन स्पेशलिस्ट होंगे तो अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी के पास पेस बाँलिंग की जिम्मेदारी होगी. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले ही भारत को जसप्रीत बुमराह के रूप में झटका लगा है लेकिन अभी भी टीम इंडिया पूरी तरह मजबूत है. दुबई की पिच स्पिनर को मदद करती है.
ये 3 पेसर्स होंगे प्लेइंग XI का हिस्सा
माना जा रहा है कि अर्शदीप सिंह मोहम्मद शमी के साथ नए गेम की जिम्मेदारी संभालने के लिए तैयार है. ऐसे में कोच और कप्तान तीन स्पिनर के साथ उतरना चाहेंगे जिसमें कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की जगह प्लेइंग 11 में तय है. वही ऋषभ पंत, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर बांग्लादेश के खिलाफ बेंच पर बैठे नजर आ सकते हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.