Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का समय काफी नजदीक आ रहा है। इसके लिए सभी टीमें काफी जोरों-शोरो से तैयारी कर रही है। वहीं भारतीय टीम भी अपनी तैयारियों में लगी हुई है। इसके साथ ही टीम में किन खिलाड़ियों को शामिल करना है और किसे नहीं इस पर भी काफी मंथन चल रहा है। टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ता इसमें कोई कोताही नहीं बरतना चाहते है। इसके चलते चुन-चुनकर खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा रहा है।
Champions Trophy 2025 में कटेगा सिराज का पत्ता
ऐसे में अब खबर आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए गेंदबाजी में एक खिलाड़ी की विदाई हुई है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज है। सिराज का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया दौरे पर काफी निराश रहा था जिसके चलते उनकी टीम से विदाई पक्की है। वहीं उनकी जगह टीम में अनुभवी खिलाड़ी कि जगह पक्की होने वाली है। जो काफी समय से टीम से बाहर चल रहा है। टीम में उसकी जगह बन पाना सम्भव है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि सिराज को रेस्ट देकर अब उसी खिलाड़ी को गंभीर टीम में लेना चाहते है।
मोहम्मद शमी को मिलेगी टीम में जगह
हम बात कर रहे हैं मोहम्मद शमी की जो काफी समय से टीम से बाहर चल रहे है। चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही है और अब काफी हद तक लग रहा है की उनकी टीम में जगह पक्की हो सकती है। शमी ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद से भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है और उन्हें टखने की सर्जरी करानी पड़ी थी। बताया जा रहा है की उन्हें बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फिजिक्स से हरी झंडी मिल सकती है।
शमी ने घरेलू क्रिकेट में साबित की फिटनेस
शमी ने चोट से उबरकर रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया और अपनी फिटनेस साबित की। अगर शमी को सीओई से फिटनेस सर्टिफिकेट मिल जाता है तो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के लिए टीम में जगह मिल सकती है।
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित होने से पहले विजय हजारे ट्रॉफी के प्रारंभिक क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपना दम दिखाया। शमी ने हरियाणा के खिलाफ तीन विकेट चटकाए और एक बार फिर अपनी फॉर्म साबित की
यह भी पढ़ें : टीम इंडिया से बाहर होकर इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे रोहित शर्मा और विराट कोहली, BCCI ने लिया बड़ा फैसला