Champions-Trophy-2025This Could Be The 15-Member Potential Squad Of Team India In This Tournament

Champions Trophy 2025 : पुरुषों के क्रिकेट में आईसीसी का अगला सबसे बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसका आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल फरवरी – मैच में किया जाना है। इस दौरान आगामी टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। कुछ प्रशंसक अभी से चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड को लेकर संभावना व्यक्त कर रहे। आगे इसके बारे में हम आपको विस्तार से बताने वाले है। 

Champions Trophy 2025 में खेलेंगे टीम इंडिया के ये धुरंधर

Champion Trophy 2025
Champions Trophy 2025

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में 50 ओवर के फॉर्मेट में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम (Team India) के दल में विश्व कप 2023 को तरह टीम इंडिया की स्क्वाड हो सकती है। 

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का चयन तय माना जा रहा है। वहीं भारतीय दल में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते है, जिन्होंने विश्व कप 2023 के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया था। 

यह भी पढ़े: BCCI ने एमएस धोनी जैसे दिग्गज के साथ किया भेदभाव, ऐसे नियम बनाकर की सरेआम नाइंसाफी

इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका

Team India
Team India

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल में दिग्गज रविंद्र जडेजा, स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव और हरफनमौला क्रिकेटर अक्षर पटेल भी दिखाई दे सकते है। इन सबके अतिरिक्त इस बड़े टूर्नामेंट में टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमान गिल तथा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी टीम के स्क्वाड का हिस्सा हो सकते है। 

कुछ प्रशंसकों का यह भी मानना है की भारतीय टीम (Team India) के दल में हार्दिक पांड्या के साथ – साथ शिवम दुबे को भी जगह दी जा सकती है,श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वह खेलते हुए नजर आए थे। आइए देखते है चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है।

Champions Trophy 2025 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड 

रोहित शर्मा(कप्तान) ,शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,ऋषभ पंत,शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या,रविंद्र जडेजा, रियान पराग,अक्षर पटेल,कुलदीप यादव,मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज,जसप्रीत बुमराह 

यह भी पढें: बाबर आजम की जगह 16 साल का खिलाड़ी बना नया कप्तान, क्रिकेट जगत में पाकिस्तान टीम का बनकर रह गया मजाक

"