Sarfaraz Khan Scored A Double Century In Irani Cup 2024
Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: भारत और बांग्लादेश के बीच जारी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। इस श्रृंखला के लिए धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को भी भारतीय स्क्वाड में जगह दी गई थी। मगर कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी। मगर अब सरफराज ने ईरानी कप में जोरदार दोहरा शतक जड़ते हुए अपनी क्षमता और प्रतिभा का परिचय दे दिया है। आइये आपको सरफराज (Sarfaraz Khan) की इस विशालकाय पारी की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Sarfaraz Khan ने जड़ा दोहरा शतक

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलने पर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने ईरानी कप 2024 में खेलने का फैसला लिया। यहां मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने रेस्ट ऑफ़ इंडिया के खिलाफ जोरदार दोहरा शतक जड़ा है। उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 276 गेंदों पर 25 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 221* रन बना लिए हैं। सरफराज मुंबई के लिए ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

यह भी पढ़ें: जब मैच हार जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, तो बीवी पर निकालता है गुस्सा, जमकर देता है मां-बहन की गाली

पूरे दिन की बल्लेबाजी

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मैच के पहले ही दिन 70 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 50 रन पूरे कर लिए थे। वहीं, मैच के दूसरे दिन उन्होंने पूरी बल्लेबाजी की। पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपना शतक पूरा किया और फिर दूसरे सेशन में 203 गेंदों पर 18 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 150 रन भी पूरे कर लिए। वहीं, दिन के तीसरे सेशन में धाकड़ बल्लेबाज ने अपना दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। दिन खत्म होने पर सरफराज 276 गेंदों पर 221* रन बनाकर नाबाद खड़े हैं।

ऐसा रहा मैच का हाल

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

मैच की बात करें, तो लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल विहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रेस्ट ऑफ़ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनका यह निर्णय गलत साबित होता दिख रहा है। दो दिन खत्म होने के बाद भी रेस्ट ऑफ़ इंडिया के गेंदबाज मुंबई की पहली पारी खत्म नहीं कर पाए हैं। रणजी चैंपियन मुंबई ने 138 ओवर के बाद 536/9 का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है।

सरफराज (Sarfaraz Khan) के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 97 रन, तनुष कोटियान ने 64 रन, श्रेयस अय्यर ने 57 और शार्दुल ठाकुर ने 36 रन का योगदान दिया है। रेस्ट ऑफ़ इंडिया के लिए मुकेश कुमार से सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किए हैं। उनके अलावा यश दयाल और प्रसिद्ध कृष्णा को 2 – 2 सफलताएं मिली हैं, जबकि एक विकेक्ट सारांश जैन को मिला।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच का टिकट मिल रहा है सिर्फ 342 रुपये में, जानें कैसे खरीदे

"