Champions Trophy 2025 : आईसीसी का अगली प्रतियोगिता चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है, इस टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी अथवा मार्च महीने में किया जाना है। हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है। ऐसे में पूरे क्रिकेट जगत में इस बात को लेकर खलबली मची हुई है। अब ऐसी खबरें सामने आ रही है की धाकड़ खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी भारत कर सकती है।
भारत में होगी Champions Trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की मेजबानी में पाकिस्तान के पास है, टीम इंडिया के मना करने के बाद से टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर कराने का विचार किया जा रहा था। हालांकि अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड टूर्नामेंट में होने से मना कर रही है।
ऐसे में यह भी कहा जा रहा है की अगर पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को मेजबानी करने और खेलने से माना कर देती है तो फिर यह टूर्नामेंट में भारत में भी आयोजित किया जा सकता है, इस तरह की खबरें है हालांकि आईसीसी या बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
जल्द ऐलान हो सकता है शेड्यूल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को लेकर कहा जा रहा है की बहुत जल्द ही यह निर्णय हो जाएगा की टूर्नामेंट किस वेन्यू पर खेला जाएगा? बीसीसीआई टीम इंडिया (Team India) को सुरक्षा कारणों के मद्देनजर पाकिस्तान भेजने से लगातार इनकार कर रही है। वहीं दूसरी तरफ पीसीबी टूर्नामेंट पूरी तरह से पाकिस्तान में कराने दृढ़ है। हालांकि यह कहा जा रहा है की 20 नवंबर तक शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है।
इस तरह होगा टूर्नामेंट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के ज्यादा संभावना हाइब्रिड मॉडल पर होने की बताई जा रही है। भारत के मुकाबले समेत एक सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला दुबई में कराया जा सकता है, जबकि अन्य सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले जा सकते है। इस तरह से टूर्नामेंट खेले जाने की संभावना अधिक है। वहीं बआहूत जल्द आधिकारिक्त तौर पर यह फाइनल हो सकता है। इस तरह की खबरें सामने आ रही है।
यह भी पढ़ें: सलमान की वजह से ऐश्वर्या राय के दुश्मन बन बैठे थे शाहरूख खान, इन 3 फिल्मों से रातों-रात करवा दिया था बाहर